1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में फंसे गोविंदा, जांच में आरोप साबित होने के बाद नोटिस भेजा, ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में फंसे गोविंदा, जांच में आरोप साबित होने के बाद नोटिस भेजा, ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ

Mumbai. फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनका परिवार इस समय मुश्किलों में फंस गया है। अभिनेता का का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है। कहा जा रहा है कि गोविंदा से ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पूछताछ करेगी। गोविंदा को नोटिस भेजा गया है, जहां उनसे कुछ सवाल किए जाएंगे। उन्हें समय पर हाजिर होने को कहा गया है। ईओडब्ल्यू का कहना है कि गोविंदा ने सोलर टेक्नो एलायंस (एसीए) कंपनी अपने कुछ प्रमोशनल वीडियो प्रचार किया था। घोटाले में उनकी संलिप्तता उजागर हुई है। पूछताछ में उनपर आरोप सही पाए गए तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

दो लाख से अधिक लोगों से ठगी

जानकारी के मुताबिक, गोविंदा ने पॉन्जी स्कैम करने वाली कंपनी का कुछ प्रमोशनल वीडियो में प्रचार किया था। इस स्कैम का मुख्य आरोपी फिलहाल ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में है। अधिकारियों के अनुसार, सोलर टेक्नो एलायंस अब तक कई देशों में क्रिप्टो निवेश के बहाने एक ऑनलाइन पोंजी स्कीम संचालित करती थी। इस घोटाले में अब तक दो लाख से अधिक लोग झांसे में आ गए थे, वहीं पूरे में 2 लाख लोगों से अधिक 1000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। मामले में गोविंदा से पूछताछ की जाएगी।

मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा

ईओडब्ल्यू डीएसपी शाश्मिता साहू ने इस केस पर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि हाई कोर्ट से मिले आदेश के बाद हमने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एसटीए ने खुद का टोकन लॉन्च किया है, जिसे एसटीए टोकन नाम दिया गया है. इसे 'भद्रक' पॉन्जी स्कीम या मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। स्कीम के तहत लोगों को जोड़कर एसटीए में शामिल होने के लिए कहा जाता है। इसमें एक चेन सिस्टम चलता है, जिसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते रहते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते हैं। शुरुआती जांच ईओडब्ल्यू भुवनेश्वर ने की है और इसमें आरोप साबित भी हुए हैं। इसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं गोविंदा को नोटिस भेजा गया है।

एसटीए के ओडिशा प्रमुख समेत कई गिरफ्त में

'भद्रक' के निरोध कुमार दास, एसटीए के ओडिशा प्रमुख हैं। इन्होंने अपना खुद का ऑफिस बनाया है, जिसमें 5-6 हजार लोग जुड़े हैं। निरोध कुमार एसटीए का हिस्सा बनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। लगातार बैठकें करने के साथ अपने साथ लोगों को जोड़ भी रहे हैं। कंपनी के प्रमुख, गुरतेज सिंह सिद्धू और निरोध कुमार दास को सात अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। रत्नाकर पलाई, एसटीए के एक महत्वपूर्ण और अप-लाइन सदस्य हैं, जिनके नीचे बड़ी संख्या में सदस्य जुड़े हुए हैं। इन्हें 16 अगस्त को पकड़ा गया था।

हंगरी और डच का नागरिक भी आरोपी

ईओडब्ल्यू डीएसपी के अनुसार, एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें डेविड जेज का नाम है। 32 साल के डेविड हंगरी के नागरिक हैं। ईओडब्ल्यू को स्कैम में एक दूसरे विदेशी व्यक्ति का भी नाम पता लगा है। वह डच नैशनल हैं। सोशल मीडिया पर इंवेस्टर्स को लालच दिया गया और उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्ट करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वह अपने अंडर और भी लोगों को जोड़ सकें। हमने संबंधित मामले में ओडिशा से निरोध कुमार दास और रघुनाथ पालेई को गिरफ्तार किया है।

कंपनी के मेगा इंवेंट में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे गोविंदा

जांच के दौरान पता चला कि कंपनी ने एक मेगा इवेंट किया था, जिसमें बॉलीवुड स्टार गोविंदा को चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया गया था। यह इवेंट 30 जुलाई 2023 को हुआ था। ईओडब्ल्यू की एक टीम गोवा के लिए रवाना हो गई है, जहां कार्यक्रम हुआ था। जब टीम ने संपर्क करने की कोशिश की तो पता लगा कि यह एसटीए से जुड़े हुए हैं, क्योंकि गोविंदा इवेंट में चीफ गेस्ट बनकर गए थे तो हमें उनका भी स्टेटमेंट इसमें लेना है।

6 से ज्यादा राज्यों के लोगों ने पैसा लगाया

जानकारी अनुसार, इस स्कैम के अंडर लाखों रुपये डिपॉजिट किए गए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड समेत कई राज्यों से भी लोगों ने इसमें पैसा इंवेस्ट किया है। राशि करोड़ों रुपए तक पहुंच गई है।

गोविंदा का विवादों से नाता...

- गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी संग अफेयर के रूप में भी जुड़ चुका है, जिसके बारे में गोविंदा ने कभी बात नहीं की।

- एक बार गोविंदा ने 'मनी है तो हनी है' के सेट पर किसी फैन को थप्पड़ जड़ दिया था, वो भी मीडिया और क्रू मेंबर्स के सामने। गोविंदा ने इसके लिए माफी भी नहीं मांगी थी।

- कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, जो उनके भांजे भी हैं, संग इनकी कॉन्ट्रोवर्सी तो जगजाहिर है। दोनों ही मामा-भांजे एक-दूसरे पर जुबानी हमला करते नजर आते रहे हैं।

- हाल ही में गोविंदा ने हरियाणा में हुए दंगों पर एक ट्वीट कर दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। बाद में एक्टर ने कहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी वजह से यह दिक्कत हुई।

- गोविंदा ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, लेकिन कुछ साल पहले एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री ने उनके खिलाफ साजिश रची गई है। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें 16 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा।


Actor Govinda trapped in scam Ponzi scam worth Rs 1000 crore Odisha EOW sent notice Govinda will be interrogated अभिनेता गोविंदा घोटाले में फंसे 1000 करोड़ का पॉन्जी घोटाला ओडिशा ईओडब्ल्यू ने भेजा नोटिस गोविंदा से होगी पूछताछ