फिल्म और टीवी हस्तियों पर कोरोना का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। अब एकता कपूर भी इसकी जद में आ गई हैं। एकता कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। साथ ही उन सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने की अपील की, जो उनके संपर्क में आए हैं।
टेलीविजन क्वीन को हुआ कोरोना
एकता कपूर ने बताया कि लाख सावधानियां बरतने के बावजूद वह कोरोना के संक्रमण से बच नहीं पाईं। एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए पोस्ट में लिखा है, 'सारी सावधानियां बरतने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैं ठीक हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों वो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें।'
View this post on Instagram
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)
डेलनाज ईरानी भी कोरोना की चपेट में
एकता कपूर ने कोविड पॉजिटिव होने के एक दिन पहले ही अपनी गर्ल गैंग को फेस मसाज दिया था। ये बात उनकी सोशल मीडिया स्टोरी से सामने आई है। वहीं टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह जानकारी टीवी शो 'कभी कभी इत्तेफाक से' के मेकर्स ने जारी की। जैसे ही खबर सामने आई उसके तुरंत बाद पूरी कास्ट और क्रू को अलग कर दिया गया और उनका टेस्ट किया गया।
टीवी इंडस्ट्री में फैला कोविड
हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ओमिक्रॉन वैरिएंट वाला कोरोना हुआ है। इसके अलावा नकुल मेहता भी कोरोना से जूझ रहे हैं। सोमवार सुबह ही उनकी पत्नी और 11 महीने के बेटे के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।