भोपाल. क्या शिव तांडव स्त्रोत से मेटा यानी फेसबुक को दिक्कत है? ये सवाल उठना शुरू हो गए है। दरअसल, नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में जन्मे मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शिव तांडव स्त्रोत का पाठ किया था। ये वीडियो राणा ने फेसबुक पर भी अपलोड किया था। राणा की जादुई आवाज की वजह से इस वीडियो को जबरदस्त लाइक्स और हिट मिल रहे थे। लेकिन फेसबुक ने इसे डिलीट कर दिया। 2 मार्च को आशुतोष राणा ने इस पर हैरानी जताई है।
आशुतोष राणा ने दी प्रतिक्रिया: उन्होंने लिखा कि मैं चकित हूं, कल महाशिवरात्रि पर मेरे द्वारा साझा की गई पोस्ट जिसमें शिव तांडव स्तोत्र का सरल भावानुवाद वाला वीडियो था, वह मेरी टाइम्लायन से गायब है.. अपने आप। ऐसा क्यों हुआ होगा मुझे कारण समझ नहीं आ रहा? क्योंकि ना तो उसे मैंने डिलीट किया है, ना ही वह वीडियो किसी की भावना को आहत करने वाला था। ना ही वह FB के नियमों के विरुद्ध था। Facebook को यह प्रकरण संज्ञान में लेना चाहिए।
शिव तांडव स्तोत्र का उसी लय और ताल में प्रिय @AalokTweet के द्वारा हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद निश्चित ही करोड़ों-करोड़ शिवानुरागियों के आनंद का कारण बनेगा। महादेव से प्रार्थना है की वे संसार में व्याप्त विकृति का संहार कर प्रकृति का रक्षण व संवर्धन करें, हर हर महादेव ???????? pic.twitter.com/jjSE02gsAy
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 1, 2022
रावण ने गाया था: संस्कृत के शिव तांडव स्रोत का हिंदी में काव्यात्मक अनुवाद सफलतापूर्वक किया है। ये अनुवाद विदिशा के आलोक श्रीवास्तव ने किया है। महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर इसे जारी किया गया था। यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर तरफ से वाहवाही बटोर रहा है। आलोक ने बताया कि शिव तांडव स्रोत, असुर राजा और शिव के भक्त रावण द्वारा लिखा गया था, जो संस्कृत में है और हमने इसका हिंदी में काव्यात्मक अनुवाद दिया है। यह विचार मेरे पास आशुतोष राणा लेकर आए, क्योंकि हमने पहले भी साथ काम किया है। उन्होंने मेरी बहुत सारी कविताएं पढ़ी हैं।