Urfi Javed को लेकर फेक सुसाइड न्यूज हो रही वायरल, यूजर बोला- मर्डर करने वाले के साथ खड़ा हूं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Urfi Javed को लेकर फेक सुसाइड न्यूज हो रही वायरल, यूजर बोला- मर्डर करने वाले के साथ खड़ा हूं

Mumbai. उर्फी जावेद(urfi javed) हमेशा लाइमलाइट में रहती है। कुछ लोग उर्फी को बहुत पसंद करते है और उनकी वाहवाही करते रहते है। जबकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते है। इसके बावजूद उर्फी अपनी लाइफ में मस्त रहती है। लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो हर किसी को हैरान कर रहा है। दरअसल इस बार लोग उर्फी को परेशान करने का नया तरीका लेके आए है। वे इंटरनेट पर उर्फी के सुसाइड करने की फेक न्यूज शेयर कर रहे है। उनकी ये फेक न्यूज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बाद में उर्फी को जब इस सब के बारे में पता चला तो वे भड़क गई। 







View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)





URFI





सुसाइड करने की शेयर कर रहे न्यूज





लोग उर्फी के सुसाइड करने की फेक न्यूज शेयर कर रहे है।  एक कोलाज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, एक तरफ एक लड़की गले में  फांसी का फंदा लगाए सुसाइड करती दिख रही है और इसी के साथ कोलाज में उर्फी जावेद नजर आ रही है। कैप्शन में लिखा - RIP उर्फी जावेद। उर्फी के फेक सुसाइड पोस्ट पर उसी यूजर ने कमेंट कर लिखा- उर्फी का मर्डर करने वाले के साथ खड़ा हूं। 







View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)





ये क्या हो रहा है उर्फी 





उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- इस दुनिया में हो क्या रहा है? मुझे लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 





उर्फी को मिली थी जान से मारने की धमकी





राजस्थान के उदयपुर (udaipur)में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांड(kanhaiyalal murder) पर उर्फी ने कड़ी निंदा (Strong condemnation) की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- भगवान ने धर्म के नाम पर कभी ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया है। उर्फी के ये लिखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।  यहां तक की लोग उन्हें गाली भरे मैसेज भी करने लगे। 







View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)





मोस्ट सर्च्ड स्टार की लिस्ट में है शामिल





'मोस्ट सर्च्ड एशियन्स ऑफ गूगल 2022(Most Searched Asians of Google 2022)'की लिस्ट में आया है। उर्फी ने इस लिस्ट में आने के लिए बहुत मेहमत की है।इसमें उन्होंने 57वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में शामिल होकर उन्होंने कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है। इसमें कियारा आडवाणी(Kiara Advani), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty),कंगना रनौत(Kangana Ranaut) समेत कई अन्य एक्ट्रेसेस शामिल है। बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी इनसे उर्फी से पीछे हो गई हैं। तेजस्वी का नाम 81वें नंबर पर है। इसके बाद कृति सेनन का नाम हैं। दिशा पाटनी(Disha Patani) और रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) भी उनसे पीछे हैं। अनन्या पांडे(Ananya Pandey) 98वां स्थान पर है। 



कन्हैयालाल हत्याकांड Udaipur उदयपुर urfi javed उर्फी जावेद Bollywood बॉलीवुड Mumbai suicide fake news kanhaiyalal murder Strong condemnation