मशहूर फिल्म डायरेक्टर ततिनेनी रामा राव का 83 साल की उम्र में निधन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मशहूर फिल्म डायरेक्टर ततिनेनी रामा राव का 83 साल की उम्र में निधन

Mumbai. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक ततिनेनी रामा राव (T Rama Rao) का 83 साल की उम्र में निधन (Death) हो गया। बताया जा रहा है कि ततिनेनी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान रामा राव की डेथ हो गई। 





घरवालों ने दी जानकारी



रामा राव के निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी है। उन्होंने एक स्टेटमेंट (Statement) भी जारी किया है, जिसमें लिखा है- बड़े ही दुख के साथ हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि हमारे प्यारे ततिनेनी रामा राव का 20 अप्रैल 2022 को निधन हो गया है। वो पत्नी, बच्चे और परिवार को बहुत याद आएंगे। रामा राव की अंतिम यात्रा चेन्नई में निकाली जाएगी। उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।





जानें रामा राव की फिल्में



रामा राव ने अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, एनटीआर और एएनआर जैसे तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने अंधा कानून, नवरात्रि, आलुमगलु, ब्रह्मचारी, जीवन तरंगु, प्रेसिडेंटी गरी अब्बाय, यमगोला, पंडानी जीवितम समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है


Film T Rama Rao death Hospital चेन्नई Indian cinema फिल्म इंडस्ट्री ततिनेनी रामा राव Chennai अस्पताल डेथ फिल्म