DELHI: फैन ने किया शहनाज गिल को शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस बोली- मुझे झेलना बहुत मुश्किल,पूरा दिन करनी पड़ेगी मेरी तारीफ 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: फैन ने किया शहनाज गिल को शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस बोली- मुझे झेलना बहुत मुश्किल,पूरा दिन करनी पड़ेगी मेरी तारीफ 

Mumbai.सबके दिलों में राज करने वाली शहनाज गिल (Shehnaz Gill)को फैंस बहुत पसंद करते हैं। जहां भी शहनाज जाती है, वहां फैंस पहुंच जाते है और उन्हें पूरी अटेंशन देते है। हाल ही में शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो मसाबा वेब शो (masaba web show)की स्टार मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta)का है, जिसमें दोनों के बीच चिटचैट हो रही है। चिटचैट के दौरान मसाबा ने शहनाज से फैंस द्वारा किए गए कुछ सवाल पूछ लिए। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)



सवाल-क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी? 



मसाबा ने शहनाज से एक फैन का सवाल पूछा जिसमें एक्ट्रेस से उनके फैन ने पूछा था कि क्या शहनाज गिल मुझसे शादी (marriage) करेंगी? इसके जवाब में शहनाज ने कहा-अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है। अपना बायो डाटा भेजो। मुझे झेलना बहुत मुश्किल है। मैं एक अच्छी लिसनर बिल्कुल भी नहीं हूं। जिसे भी मुझसे शादी करनी है, उसे हमेशा मेरी ही बाते सुनने पड़ेंगी। पूरा दिन मेरी तारीफ करनी पड़ेगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)



क्यों दी छोड़ने की धमकी?



ये यब बताने के बाद शहनाज ने कहा कि उसके साथ शादी के सपने बिल्कुल भी न देखें। अगर शादी की सोच रहे है तो इस बात को भी ध्यान रखे कि आपको  24/7 मेरी तारीफ ही करनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मैं आपको छोड़ दूंगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)



शहनाज का वर्कफ्रंट 



अगर बात की जाए शहनाज के वर्कफ्रंट की तो वे कभी ईद कभी दीवाली से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में शहनाज, जस्सी गिल(Jassi Gill) के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) सिनेमाघरो में 30 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान(Salman Khan) और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde)के साथ कई अन्य सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा शहनाज  संजय दत्त के वर्ल्ड टूर का हिस्सा बनी हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)




sanjay dutt सलमान खान Bollywood Salman Khan शहनाज गिल Shehnaz Gill शादी आयुष शर्मा श्रेयस तलपड़े कभी ईद कभी दीवाली Aayush Sharma Shreyas Talpade Mumbai casting Kabhi Eid Kabhi Diwali अरशद वारसी shadi संजय दत्त Arshad Warsi