जावेद अख्तर ने लगाई शादी पर मुहर, इस दिन एक-दूजे के होंगे फरहान-शिबानी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
जावेद अख्तर ने लगाई शादी पर मुहर, इस दिन एक-दूजे के होंगे फरहान-शिबानी

कोरोना के केसेज कम होता देख सेलेब्स फौरन शादी कर लेना चाहते हैं बॉलीवुड में जल्द ही एक और सेलेब के घर शहनाई बजने वाली है। एक्टर-डारेक्टर फरहान अख्तर और सिंगर शिबानी की शादी की चर्चा काफी समय से हो रही है। अब फरहान के पिता और बॉलीवुड लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने शादी मुहर लगा दी है।



कोर्ट मैरिज के बाद होगा इंटिमेट सेलिब्रेशन: शादी को लेकर जावेद ने कहा कपल 21 फरवरी को अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करेंगे। इसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ खंडाला स्थित फार्महाउस में एक इंटिमेट सेलिब्रेशन होगा। शादी की जो तैयारियां हैं वह सब वेडिंग प्लानर देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा पैंडेमिक के कारण हम इस सेलिब्रेशन को बहुत छोटा रख रहे हैं।



फरहान की दूसरी शादी: फरहान अख्तर की ये दूसरी शादी है। फरहान अख्तर ने पहली शादी हेयरस्टाइलिस्ट अभुना भबानी से की थी लेकिन शादी कायम नहीं रह सकी और साल 2017 में तलाक हो गया। पहली शादी से फरहान के दो बच्चे हैं। फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने पेट्स को भी एक साथ गोद लिया है।


court marriage जावेद अख्तर फरहान अख्तर Singer Bollywood रजिस्टर शादी farhan akhtar celeb wedding Javed Akhtar Wedding शिबानी दांडेकर shibani dandekar