MUMBAI: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर पिता महेश भट्ट का रिएक्शन, किस रोल को अपने लिए मुश्किल बताया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: आलिया भट्ट  की प्रेग्नेंसी पर  पिता  महेश भट्ट का  रिएक्शन, किस रोल को अपने लिए मुश्किल बताया

MUMBAI: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता और फिल्म डायरेक्टर (Director) महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक चैट शो सास, बहू और बेटियां में आलिया की प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट किया है। महेश भट्ट ने कहा कि मेरी बेबी आलिया मां बनने वाली है। नाना का रोल करना मेरे लिए मुश्किल होगा। हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।



महेश भट्ट को नाना रोल लगा मुश्किल



महेश भट्ट ने शो में अपने मन की बात की। महेश ने बेटी आलिया पर गर्व महसूस करते हुए उनके अचीवमेंट्स को लेकर कहा कि थैंक्यू, यह एक ऐसा रोल है, जिसे निभाना जरा मुश्किल होगा। 



आलिया ने सोशल मीडिया पर दी थी खुशखबरी



हाल ही में आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर एक फोटो शेयर की थी। यह फोटो अस्पताल की थी। इसमें आलिया के साथ रणबीर भी नजर आ रहे हैं। साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर सोनोग्राफी के पिक्चर को ब्लर कर उस पर हार्ट इमोजी बनाया था।




View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ????☀️ (@aliaabhatt)


महेश भट्ट प्रेग्नेंसी pregnancy एक्ट्रेस एक्टर बॉलीवुड mahesh bhatt actor Actress आलिया भट्ट Bollywood Alia bhatt