MUMBAI: फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में घिरी, इंदिरा गांधी की इमेज बिगाड़ने का लगा आरोप, कांग्रेस ने बताया कंगना को BJP का एजेंट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में घिरी, इंदिरा गांधी की इमेज बिगाड़ने का लगा आरोप, कांग्रेस ने बताया कंगना को BJP का एजेंट

Mumbai. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी'(emergency movie) रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। कांग्रेस (Congress) का कहना है कि फिल्म में इंदिरा गांधी की छवी को खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने रिलीज के पहले फिल्म देखने की मांग भी की है। 



कंगना हैं बीजेपी की एजेंट-संगीता शर्मा 



फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश में भी कई  सवाल उठ रहे है। प्रदेश की कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट (Vice President of Congress Media Department) संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma)ने कहा कि कंगना बीजेपी की एजेंट है। आगे संगीता ने कहा कि बीजेपी के कहने पर कंगना ने इंदिरा गांधी की छवी को खराब कर रही है। वहीं कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी स्पीकर राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि इमरजेंसी देश के लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है। उस वक्त  इंदिरा गांधी हीरोइन थी। इस वजह से उन्हें इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं होना चाहिए कि फिल्म में इंदिरा गांधी की इमेज को खराब दिखाया गया होगा। 



इसने किया फिल्म को डायरेक्ट 



फिल्म इमरजेंसी को रितेश शाह ने लिखा है। जबकि कंगना ने फिल्म को डायरेक्ट और को-प्रोड्यूसर किया हैं। फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आएंगे। कंगना इस ऐतिहासिक किरदार में डूब जाना चाहती हैं। वे हर उस जगह जहां पर इंदिरा गांधी ने अपना बचपन बिताया है, उसे देखना और समझना चाहती हैं। ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



कंगना का वर्कफ्रंट 



कंगना,इमरजेंसी के अलावा तेजस(Tejas),मणिकर्णिका रिटर्न्‍स(Manikarnika Returns) और सीता: द अवतार में नजर आने वाली है।  




 


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी Kangana Ranaut Powerful Woman Indira Gandhi former Prime Minister direction emergency movie Bollywood Mumbai Indira Gandhi कंगना रनौत इमरजेंसी