/sootr/media/post_banners/e2bd1038618141556b4c514b4ffcbeebc1a6305ac422b77b9799a6174a486237.png)
भोपाल. डायरेक्टर कबीर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83’ आज यानी 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है। रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका में हैं। फिल्म में भारत के 1983 वर्ल्ड कप (प्रूडेंशियल कप) जीतने की कहानी है। कास्ट को लेकर काफी मेहनत की गई है, संदीप पाटिल के रोल में उन्हीं के बेटे चिराग ने एक्टिंग की है।
फिल्म में क्या देखना रहेगा खास
83 वर्ल्ड कप की सबसे खास बात कपिल की जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की बेहतरीन पारी है, लेकिन इस मैच की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई थी। इसकी वजह थी कि उस वक्त बीबीसी (BBC) के पास ही रिकॉर्डिंग राइट्स थे। जिस दिन भारत और जिम्बाब्वे का मैच था, उस दिन बीबीसी में हड़ताल थी। लिहाजा इस मैच को लोग पहली बार स्क्रीन पर देख पाएंगे।
कपिल की वो पारी अब तक Unbeatable
18 जून 1983 को भारत ने टनब्रिज वेल्स ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच खेला था। इस ग्रुप मैच में कपिल ने 175* (Not Out) रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम के बाकी खिलाड़ियों में यह विश्वास जगाया था कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज कर सकते हैं। कपिल ने यह पारी तब खेली, जब भारत का स्कोर पांच विकेट पर 17 रन हो गया था। सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल और यशपाल शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गये थे। इसके बाद कपिल ने अपनी 138 गेंदों की शतकीय पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए।
कपिल से आगे सिर्फ 6 खिलाड़ी
कपिल की 175 रन की पारी तब वन-डे क्रिकेट की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी थी। यह किसी भी भारतीय का वनडे में पहला शतक था। हालांकि, अब यह विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में सातवें नंबर पर है। उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल (237 रन, 2015), क्रिस गेल (215 रन, 2015), गैरी कर्स्टन (188 रन, 1996), सौरव गांगुली (183 रन, 1999), विवियन रिचर्ड्स (181 रन, 1997) और डेविड वार्नर (178 रन, 2015) हैं।
कपिल का रिकॉर्ड 28 साल से नहीं टूटा
हालांकि, कपिल की 175 रन की पारी अब भी पांचवें नंबर या इससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप और ओवरऑल वनडे में टॉप स्कोर है। यह रिकॉर्ड पिछले 28 साल से नहीं टूटा। अमेरिका के जेएस मल्होत्रा और न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, पर तोड़ नहीं पाए। मल्होत्रा ने 5वें नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए 173 रन की पारी खेली थी। वहीं, रोंची ने 170 रन की पारी खेली थी।