MUMBAI: फिल्म जवान का Teaser out: टीजर देख फैंस हुए excited,साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ जमेगी किंग खान की जोड़ी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: फिल्म जवान का Teaser out: टीजर देख फैंस हुए excited,साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ जमेगी किंग खान की जोड़ी

MUMBAI. बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा है। शाहरुख के साथ इस फिल्म में टॉलीवुड के दमदार एक्ट्र्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले फिल्म से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। दरअसल, सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक विलने रिटर्न्स (Ek Villain Returns) के दौरान थिएटर में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर (Jawan Teaser) दिखाया गया। इसे देख फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट पहले से काफी बढ़ गई है। फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी। 



; title="JAWAN | Title Announcement | Shah Rukh Khan | Atlee Kumar | 02 JUNE 2023" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



थिएटर्स में शाहरुख की 'जवान' का टीजर



ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक विलेन की स्क्रीनिंग से पहले फिल्म जवान का टीजर दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में फैंस 'जवान' का टीजर देखकर जमकर सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस को शाहरुख के नाम की हूटिंग भी देखा जा सकता है।  वायरल हो रहा ये वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव के मोहन सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है। बता दें, शाहरुख खान काफी लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आएंगे जिन्हें देखने के लिए फैंस बेताब हैं।




— @iamVicky (@iamVick24696860) July 30, 2022



शाहरुख की 'पठान' होगी जल्द रिलीज



फिल्म जवान के अलावा शाहरुख इन दिनों फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें दीपिका पादुकोण भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगी। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। वहीं शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फिल्म डंकी, लाल सिंह चड्ढा, ब्रह्मास्त्र 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। लाल सिंह चड्ढा आमिर खान स्टारर फिल्म है इसमें शाहरुख कैम्यो करेंगे। वहीं रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में भी किंग खान कैमियो करते देखेंगे। वहीं फिल्म डंकी एक्शन ड्रामा होगी।

 


शाहरुख खान नयनतारा Jawaan बॉलीवुड Bollywood teaser Nayanthara Shahrukh Khan Pathaan Ek Villain Returns टीजर पठान 'एक विलेन रिटर्न्स' tollywood जवान टॉलीवुड