एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोरोना के चलते पहले ही फिल्म की रिलीज को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। अब फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म के खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में PIL दाखिल की गई है।
फैक्ट्स के साथ की गई छेड़छाड़: 'RRR' के खिलाफ यह PIL आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी की रहने वाली एक स्टूडेंट अल्लूरी सौम्या ने दर्ज कराई है। PIL में स्टूडेंट ने यह कहकर 'RRR' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है कि फिल्म में कई ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह आरोप भी लगाया गया है कि 'RRR' में दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीता रामराजू और कोमाराम भीम के इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है।
राजामौली की तरफ से नहीं आया रिएक्शन: मामले पर अब तक एसएस राजामौली और फिल्म की टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। वहीं पहले यह फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की अब तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। माना जा रहा है कि मेकर्स अब हालात ठीक होने के बाद ही नई रिलीज डेट पर कोई फैसला लेंगे।