MUMBAI: 16 साल की उम्र में पहली शादी,2 साल बाद अलग, दूसरी शादी गुलजार से करने के बाद फिल्मी दुनिया से बना ली थी दूरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: 16 साल की उम्र में पहली शादी,2 साल बाद अलग, दूसरी शादी गुलजार से करने के बाद फिल्मी दुनिया से बना ली थी दूरी

MUMBAI.बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी गुलज़ार (Rakhi Gulzar) आज यानी 15 अगस्त को अपना 75वां बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके इस खास दिन पर फैंस ढेरों शुभकामनाएं दे रहे है। राखी 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थी। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे है। राखी के माता-पिता ने महज 16 साल की उम्र में ही उनकी शादी करवा दी थी। उनकी ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी। 





16 साल की उम्र में की पहली शादी





राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल (West Bengal)के रानाघाट में हुआ। 1963 में राखी की शादी पत्रकार, फिल्म निर्देशक अजय विश्वास (Ajay Biswas) से हुई थी। उस समय राखी महज 16 साल की थी। शादी के दो साल बाद यानी 1965 में दोनों में नोकझोंक होना शुरू हो गई। फिर दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। 





राखी ने बंगाली सिनेमा में कदम रखा





1967 में  राखी ने बंगाली फिल्म बोधु बोरॉन (movie bodhu boron)से एक्टिंग डेब्यू किया। 1970 में राखी की पहली हिंदी फिल्म 'जीवन मृत्यु'सिनेमाघरो में रिलीज हुई। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इसमें मुकद्दर का सिंकदर शर्मीली, कसमे वादे, त्रिशूल,जुर्माना,काला पत्थर, बाजीगर, करण-अर्जुन समेत कई अन्य फिल्में शामिल हैं। इसके बाद राखी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो एक के बाद एक हिट फिल्मों में नजर आई। इसी दौरान राखी मुलाकात फेमस संगीतकार गुलजार साहब (Famous Musician Gulzar Sahab) से हुई। 





एक ही नजर में राखी के दीवाने हो गए थे गुलजार  





गुलजार को पहली ही नजर में राखी से प्यार हो गया था। पहले दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। फिर दोनों ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। 1973 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। दोनों की एक बेटी मेघना गुलजार (Meghna Gulzar)का जन्म हुआ। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिका। बताया जाता है कि शादी करने से पहले गुलजार ने राकी से शर्त रखी थी कि शादी से बाद वो फिल्मी दुनिया से दूरी बना लेंगी। इसके बाद राखी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। 





गुलजार से अलग होने के बाद राखी ने फिर रखा फिल्मों में कदम





गुलजार से अलग होने के बाद राखी ने फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा।  4 दशक के करियर में राखी को 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 1 नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका हैं।







 



Bollywood बॉलीवुड West Bengal पश्चिम बंगाल Mumbai birthday बर्थडे Rakhi Gulzar Ajay Biswas Famous Musician Gulzar Sahab एक्ट्रेस राखी गुलज़ार अजय विश्वास फेमस संगीतकार गुलजार साहब