पूर्व पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर की अभद्र टिप्पणी पर मांगी माफी, अमिताभ बच्चन ने लिख दिया क्रिप्टिक पोस्ट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पूर्व पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर की अभद्र टिप्पणी पर मांगी माफी, अमिताभ बच्चन ने लिख दिया क्रिप्टिक पोस्ट

International Desk. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर अभद्र टिप्पणी करना पूर्व पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को भारी पड़ा है। रज्जाक को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। लोगों के भारी गुस्से को देखते हुए अब्दुल रज्जाक ने अब जाकर ऐश्वर्या राय से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात क्रिकेट की हो रही थी, उस दौरान मेरी जुबान फिसल गई, मुंह से ऐश्वर्या जी का नाम निकल गया, मैं उनसे माफी मांगता हूं। अब्दुल रज्जाक ने लिखा है कि मैं कहना कुछ और चाहता था लेकिन मुंह से वह सब निकल गया। दूसरी तरफ अब्दुल रज्जाक की माफी मांग लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिग बी ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए ट्वीट किया जिसमें नमस्कार की इमोजी है और लिखा है कि इसका अर्थ छपे हुए कागज पर लिखित शब्दों से कहीं ज्यादा। इस ट्वीट में अमिताभ ने कहीं भी अब्दुल रज्जाक का नाम तो नहीं लिखा और न ही उन्हें टैग किया है। पर माना जा रहा है कि उनका यह ट्वीट अब्दुल रज्जाक के लिए ही है। दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने खुद पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह कहा था रज्जाक ने

दरअसल पाकिस्तान में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर बात चल रही थी। मौके पर अब्दुल रज्जाक के अलावा शाहिद आफरीदी और उमर गुल भी थे। तभी रज्जाक ने ऐश्वर्या का नाम बीच में लेते हुए कहा था कि अगर आप सोचते हैं कि ऐश्वर्या से शादी करने से अच्छे और नेक बच्चे पैदा होंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे। रज्जाक के इस बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया उन्हें नेटिजन्स ने काफी ज्यादा ट्रोल किया।

Abdul Razzaq apologized had made indecent remarks on Aishwarya users trolled him fiercely former Pakistani cricketer Abdul Razzaq अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी ऐश्वर्या पर की थी अभद्र टिप्पणी यूजर्स ने जमकर किया था ट्रोल पाक पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक