DELHI. सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) कानपुर की ठेठ बोली से अपने खास व्यंग्य से काफी लोकप्रिय थे। वे हमेशा लोगों को हंसाते थे। राजू को बचपन से ही बड़े-बड़े अभिनेताओं और नेताओं की मिमिक्री करनी पसंद थी और वो अपनी ही स्टाइल में लोगों को हंसाने का काम करना चाहते थे। हिंन्दुस्तान के साथ-साथ राजू ने फौरन में भी खूब सारे कॉमेडी शो किए। दुनियाभर में उनके बहुत फैंस हैं। राजू श्रीवास्तव सबसे ज्यादा कमाने वाले कॉमेडियन की लिस्ट में शुमार थे।
अपनी फिटनेस का रखते थे खास ध्यान
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को UP के कानपुर में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे। लोग उन्हें बलाई काका के नाम से जानते थे। 1993 में लखनऊ की रहने वाली शिखा से उनकी शादी हो गई थी। राजू अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते थे। वो अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करते थे। वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सरसाइज करते थे, कभी मिस नहीं करते थे।
A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)
कैसे पड़ा गजोधर नाम ?
राजू को लोग गजोधर नाम से भी बुलाते थे। ये फनी कैरेक्टर खुद राजू ने ही बनाया था। फैंस के चहेते राजू इस नाम से भी खूब मशहूर हुए।
बचपन से ही कॉमेडी करने लग गए थे राजू
राजू, कॉमेडी के बादशाह के नाम से जाने जाते रहेंगे। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। राजू ने बचपन में ही कॉमेडी में कदम रख दिया था। वो बचपन से ही कई स्टेज शोज करने लगे थे। राजू ने बॉलीवुड में फिल्म तेजाब में कैमियो रोल से डेब्यू किया था। इसके बाद 1989 में आई सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में भी वो नजर आए थे।
राजू श्रीवास्तव की फिल्में
राजू फिल्म तेजाब, मैंने प्यार किया, ट्रक क्लीनर, बाजीगर, कॉलेज विद्यार्थी, मिस्टर आजाद, अभय, वाह! तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बॉम्बे टू गोवा, बारूद:द फायर-अ लव स्टोरी'समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
राजू श्रीवास्तव के टीवी शो
राजू द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, मस्ती टीवी, राजू हाजिर हो, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, देख भाई देख, लाफ इंडिया लाफ, नच बलिये, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, अदालत, गैंग्स ऑफ हंसीपुर में अपना हुनर बिखेर चुके हैं।
इस शो से हुए थे दुनियाभर में पॉपुलर
राजू को स्टैंड अप शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से फेम मिला। इस शो में राजू सेकंड रनरअप रहे। वहीं स्पिन ऑफ शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-चैंपियंस को राजू ने जीता। इसके साथ वे किंग ऑफ कॉमेडी बने। राजू बिग बॉस-3, नच बलिए-6 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे। राजू, कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आए थे। राजू एक्टर और कॉमेडियन होने के साथ नेता भी थे। उन्होंने 2014 में बीजेपी ज्वॉइन की थी। बता दें कि राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन (Chairman of Film Development Council) भी थे।
बिग बी के है सबसे बड़े फैन
राजू अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े फैन थे। सबसे खास बात तो ये है कि अमिताभ की मिमिक्री करते हुए ही राजू ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
चौंकाने वाली है राजू की प्रेम कहानी
राजू की प्रेम कहानी भी बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल 1981 में राजू के बड़े भाई की शादी फतेहपुर में तय हुई थी। वो वहां पर बारात लेकर गए। वहीं पर उन्होंने शिखा को पहली बार देखा और पहली ही नजर प्यार हो गया। उन्होंने शिखा को अपना बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन शिखा ने कभी भी उन्हें हां नहीं कहा। राजू शिखा के प्यार में पूरे 12 सालों तक पागल रहे। वो शिखा के घर चिट्ठी भेजा करते थे। फिर एक दिन अपने घरवालों को बताकर राजू, शिखा के घर रिश्ता लेकर पहुंचे थे।
जब गजोधर को आया था गुस्सा..
राजू बिग बॉस-3 में नजर आए थे। शो में उन्होंने सभी को बहुत हंसाया था। शो में उनकी केआरके के साथ काफी खतरनाक लड़ाई हुई थी। हमेशा लोगों को हंसाने वाले राजू को गुस्से में देखकर हर कोई हैरान रह गया था। राजू ने गुस्से में सारी हदें पार कर दी थीं।