'गंगूबाई काठियावाड़ी': फरवरी में इस दिन रिलीज होगी फिल्म, भंसाली ने किया एलान

author-image
एडिट
New Update
'गंगूबाई काठियावाड़ी': फरवरी में इस दिन रिलीज होगी फिल्म, भंसाली ने किया एलान

कोरोना के मामले घटने के साथ ही अब जिंदगी दोबारा पटरी पर लौट रही है। पाबंदिया धीरे धीरे हटाई जा रही हैं। सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में थिएटर में फिल्म रिलीज का सिलसिला फिर चल पड़ा है। लंबे समय से टल रही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट का एलान हो गया है।



25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म: कई बार रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार ये फिल्म अगले महीने यानी 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। संजय लीला भंसाली ने कुछ देर पहले ही इसकी घोषणा की है।  फिल्म की यह तीसरी रिलीज डेट है। सबसे पहले फिल्म को 7 जनवरी को सिनेमाघरों में उतारने का एलान किया गया था। फिर डेट 18 फरवरी कर दी गयी थी। 



लेडी डॉन के किरदार में आलिया: गंगूबाई काठियावाड़ी एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय से प्रेरित है। गंगूबाई 1960 के दशक के दौरान कमाठीपुरा की सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक थीं, जिनका प्रभाव राजनीतिक जगत तक था। इस फिल्म में आलिया पहली बार डॉन के किरदार में नजर आने वाली हैं। 


film release Gangubai Kathiawadi sanjay leela bhansali लेडी डॉन Release date आलिया भट्ट फिल्म रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली Alia bhatt new film release