डरना जरूरी है: कोरोना के कहर के बीच ग्रैमी अवॉर्ड्स पोस्टपोन,31 जनवरी को होना था

author-image
एडिट
New Update
डरना जरूरी है: कोरोना के कहर के बीच ग्रैमी अवॉर्ड्स पोस्टपोन,31 जनवरी को होना था

कोरोना के चलते अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को पोस्टपोन कर दिया गया है।ये अवॉर्ड सेरेमनी 31 जनवरी 2022 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो कॉम एरिना में आयोजित की जानी थी। अब जल्द ही इवेंट की नई डेट का ऐलान किया जाएगा।'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने बुधवार 5 जनवरी को इवेंट पोस्टपोन करने को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया।



जल्द होगी नई तारीख की घोषणा: ऑर्गेनाइजिंग कमेटी 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर स्‍थगित कर दिया है। एकेडमी का कहना है कि इस इवेंट से ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ सकता है। कोविड-19 के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ भारत में अब 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कमेटी ने कहा कि हम संगीत की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं. इस जश्न की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।




— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) January 5, 2022



पिछले साल मार्च में हुआ था आयोजन: बीते साल 2021 को भी कोरोना वायरस के कारण ग्रैमी अवॉर्ड्स को कुछ समय के लिए पोस्ट पोन कर दिया गया था। बाद में इस समारोह को मार्च को आयोजित किया गया था। ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। इस पुरस्कार को प्रदान करने का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसमें प्रमुख कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जाता है।

 


Corona virus event Postponed Los Angeles Grammy Awards 2022
Advertisment