भोपाल आश्रम 3 वेब सीरीज(Ashram-3 web series) की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के बाद राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग को लेकर गाइडलाइन(New Guideline) जारी कर दी है अब फिल्म निर्माताओं को मध्यप्रदेश में शूटिंग के पहले कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी,अनुमति के पहले निर्माताओं को फिल्म से जुड़ी सारी जानकारियां कलेक्टर को देनी होगी इसमें फिल्म या वेब सीरीज की स्क्रिप्ट के विषय को भी बताना होगा
कलेक्टर देंगे फिल्म शूटिंग की अनुमति
मध्यप्रदेश में फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद के बाद इसको लेकर गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए गए थे। गृह विभाग ने फिल्म शूटिंग को लेकर गाइडलाइन तैयार कर ली है। धार्मिक और एतिहासिक स्थल पर होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज शुटिंग को लेकर पर्यटन विभाग ने इसके लिए नई गाईड लाइन बनाकर एनओसी(n.o.c) के लिए गृह विभाग को भेजी थी। गृह विभाग ने पर्यटन विभाग की फिल्म शूटिंग गाईड लाइन को सहमति दे दी है।
वल्गर और अपत्तिजनक सीन की शुटिंग पर लगेगी रोक
अब फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शूटिंग के पहले संबंधित जिले के कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी. फिल्म निर्माताओं को फिल्म से जुड़े हर बिंदुओं की जानकारी कलेक्टर को देनी होगी। इसके बाद कलेक्टर फिल्म शूटिंग की अनुमति जारी करेंगे। गाइड लाइन में फिल्म निर्माताओं को फिल्म के विषय और स्क्रिप्ट के विवादित अंश की जानकारी भी देनी होगी। फिल्म या वेब सीरीज की स्क्रिप्ट में किसी तरह के विवादित या किसी धर्म को आहत करने वाले सीन होंगे तो उसके हटाने के बाद ही शूटिंग की अनुमति दी जाएगी।
फिल्म निर्मातओं को देना होगा शपथ पत्र
फिल्म की शुटिगं की अनुमति लेने पहले फिल्म के निर्माता निर्देशक (producer director) को जिला प्रशासन को एक शपथ-पत्र देना होगा की वे प्रदेश के किसी एतिहासिक और धार्मिक या पर्यटन स्थल पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहात करने वाली फिल्मों की शूटिंग नही करेंगे। न ही प्रदेश की सभ्यता, संस्कृति और परम्पराओं को अपमानित करने वाली फिल्मे बनाएंगे
आश्रम-3 वेब सीरीज पर हुआ था विवाद
पिछले दिनों प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान भोपाल में जमकर हंगामा हुआ था, पुरानी जेल शूटिंग के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने सेट पर हंगामा करते हुए क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट थी। और प्रकाश झा पर स्याही फेंकी थी। हिंदूवादी संगठनों ने एक वैनिटी वैन सहित कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी हिंदूवादी संगठनों ने वेब सीरीज में हिंदू धर्म को आहत करने का आरपो लगाया था।
ए सूटेबल ब्वाय( a suitable boy) को लेकर भी मचा था बावल
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वाय' के के किंसिंग सीन्स को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जिसे नर्मदा किनारे बसे धार्मिक शहर महेश्वर के घाटों पर फिल्माया गया था। हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया था कि किसिंग सीन मंदिर में फिल्माया गया है जो हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने वाला है। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम लव एंगल दिखाया गया था। जिसका जमकर विरोध हुआ था। हिंदूवादी संगठनों ने वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिलिक्स पर धार्मिक भावनाए भड़कानें और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था
गृह मंत्री( home Minister) ने भी जताई थी आपत्ति
आश्रम-3 विवाद पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म निर्माताओं को हिंदू धर्म को आहत करने वाली विषयों पर फिल्म बनाने को लेकर आपत्ति जताई थी, उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। आश्रम-3 विवाद से पहले ए सूटेबल बॉय' किंसिंग सीन विवाद को लेकर भी ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा फिल्म के निर्माता निर्देशक और 'नेटफ्लिक्स के खिलाफ खुलकर सामने आए थे। औऱ इन सभी पर हिंदूओ की भावनाए भड़काने का आरोप लगाते हुए सभी के खिलाफ लीगल कार्रवाही के निर्देश दिए थे
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube