Good News: 11 साल बाद गुरमीत-देबीन बनेंगे पैरेंट्स, बेबी बंप किया फ्लॉंट

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
Good News: 11 साल बाद गुरमीत-देबीन बनेंगे पैरेंट्स, बेबी बंप किया फ्लॉंट

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। अब जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी कपल ने खुद अपने सोशल अकाउंट से दिया है। कपल के पोस्ट शेयर करते ही फैंस सहित टीवी के सितारे उन्हें बधाई देते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। शादी के लंबे समय बाद दोनों पहली बार पैरेंट्स बनेंगे।



बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं देबिना: पैरेंट्स बनने की खुशी जाहिर करते हुए कपल ने अपना एक फोटो शेयर किया है। जिसमें देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''टू बीइंग 3... चौधरी जूनियर आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं।'' #parentstobe #gurbina।''


View this post on Instagram

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)



11 साल बाद मिली ये खुशी: गुरमीत और देबिना ने 2011 में शादी की थी। शादी करने के से पहले दोनों नें लंबे समय तक डेट किया था। दोनों की मुलाकात सीरियल 'रामायण' के सेट पर हुई थी जिसमें गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था और देबिना ने सीता का रोल किया था,बता दें कपल की शादी को 11 साल हो गया है। शादी के 11 साल बाद दोनों पहली बार पैरेंट्स बन रहे हैं। 


बेबी बंप pregnancy गुरमीत चौधरी Gurmeet Choudhary Bollywood देबिना बनर्जी ramayan casting tv actor Debina Banerjee baby bump प्रेग्नेंट
Advertisment