Mumbai. टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के घर में एक नन्ही बेटी ने जन्म लिया है। देबिना इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में देविना ने अपने फैंस को बताया कि लियाना (Liana) को जन्म के 5 दिन बाद पीलिया हो गया था। देबिना ने बताया कि उन्होंने लियाना का ब्लड टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट में पीलिया आया, जिसका लेवेल 19 था। उन्होंने बताया कि पीलिया (jaundice) का लेवेल 15 से ज्यादा होने पर उसे बहुत खतरनाक माना जाता है।
A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)
बिली लाइट में रखी गई थी लियाना
देबिना ने बताया कि लियाना को एक इनक्यूबेटर में बिली लाइट में रखा गया था। इस पूरे प्रोसेस में एक बच्चे को केवल एक डायपर पहनाया जाता है और आंखों को आईवियर से ढक दिया जाता है ताकि लाइट की रोशनी बच्चे को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाए लेकिन लियाना को 2 बिली लाइट में रखा गया था।
जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा ?
इसके अलावा देबिना ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि लियाना के इस पूरे प्रोसेस में वे एक क्वीन की तरह सोई थी। वे बिल्कुल भी रोई नहीं और 24 घंटे सोती रही। हालांकि अगले दिन लियाना का पीलिया का लेवल 10 तक गिर गया था और वे पूरी तरह से सुरक्षित थी। इसके बाद वे बेटी को घर ले आए।
कब बने थे पेरेंट्स ?
देबिना और गुरमीत 3 अप्रैल 2022को लियाना के माता-पिता बने हैं। दोनों ने अपनी बेटी का नाम लियाना चौधरी रखा है। कपल ने ये अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर किया है।
A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)
बेटी का बनाया है पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट
देबिना और गुरमीत ने अपनी बेटी लियाना का पर्सनल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट बनाया है। दोनों ने अपनी बेटी लियाना के फोटोशूट की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए देबिना ने लिखा- हैलो सोशल मीडिया वर्ल्ड हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। हमारी प्यारी बेटी लियाना का इंस्टाग्राम पर स्वागत है। हालांकि शेयर की गई फोटो में लियाना का चेहरा नहीं दिख रहा है।
A post shared by Lianna ???? (@lianna_choudhary)