हैप्पी बर्थ डे दीपिका: सलमान ने ऑफर की थी पहली फिल्म, इस वजह से ठुकराई थी

author-image
एडिट
New Update
 हैप्पी बर्थ डे दीपिका: सलमान ने ऑफर की थी पहली फिल्म, इस वजह से ठुकराई थी

दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपनी तकदीर अपने हाथों से लिखी, मेहनत को हथियार बनाया और मंज़िल दर मंज़िल चढ़ते हुए फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट वांटेड एक्ट्रेस बन गई। दीपिका पादुकोण आज पूरे 36 साल की हो चुकी हैं। जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं कैसा था एक्ट्रेस का फिल्मी सफर



दीपिका चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं: दीपिका की पहली स्क्रीन अपीयरेंस एड के लिए थी। उस समय एक्ट्रेस महज 8 साल की थीं। इसके अलावा दीपिका को एड में काम करने का मौका मिला। 2004 में एक्ट्रेस लिरिल साबुन के एड में दिखी थीं,जिससे उन्हें पहचान मिली थी। 2005 में दीपिका ने रनवे डेब्यू किया था। इसके बाद किंगफिश कैलेंडर से दीपिका को खूब पहचान मिली जिसके बाद उन्हें हिमेश रेशमिया की म्यूजिक एलबम नाम है तेरा में काम मिला। 



सलमान ने ऑफर की थी दीपिका को पहली फिल्म: दीपिका ने अपने करियर में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक करीब हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। लेकिन सलमान खान के साथ उनकी अबतक कोई भी फिल्म नहीं आई है। वैसे क्या आप जानते हैं कि दीपिका के करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ ही होने वाली थी। लेकिन दीपिका ने तब सलमान ख़ान का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। उन्होंने कहा कि जिस वक्त सलमान ने फिल्म ऑफर की उस वक्त में काफी छोटी थी और कैमरा फेस करने के लिए तैयार नहीं थी। मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।



दीपिका पादुकोण से जुड़ी कंट्रोवर्सीज: 



'छपाक' के प्रमोशन के लिए 2020 में दीपिका हर जगह प्रमोशन कर रही थीं। ऐसे में दीपिका जेएनयू भी गईं थी। इस दौरान जेएनयू के एक हॉस्टल में कुछ लोगों ने घुसकर स्टूडेंट के साथ मारपीट की थी जिसमें एक स्टूडेंट नेता भी घायल हो गई थी।



फिल्म पद्मावत रिलीज से पहले भी कई विवाद हुए। फिल्म में ड्रीम सीक्वेंस पर बहुत बवाल हुआ था। करणी सेना के एक बड़े नेता ने तो यह भी कह  दिया था कि जो दीपिका की नाक काट कर लाएगा, वो उसे बड़ा इनाम देंगे।



ड्रग्स मामले में भी दीपिका विवादों में घिर चुकी हैं।


birthday 2022 First Film Deepika Padukone Happy birthday unknown facts bollywood celeb birthday