Harnaaz Sandhu का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, वजन बढ़ने से हुई थीं ट्रोल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Harnaaz Sandhu का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, वजन बढ़ने से हुई थीं ट्रोल

Mumbai. भारत की बेटी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) अपनी खूबसूरती के कारण भारत के साथ ग्लोबली भी छाई रहती हैं। हरनाज, मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीती हैं। हालांकि उनके फैंस को उस वक्त काफी शॉक लगा था जब मिस यूनिवर्स बनने के 3 महीने बाद हरनाज संधू का वजन काफी बढ़ गया था। इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग (trolling) का भी शिकार होना बढ़ा था। हालांकि ट्रोलिंग के बाद हरनाज ने अब अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (body transformation) कर लिया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)



ट्रोलिंग को लिया पॉजिटिवली 



मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद हरनाज ने काफी वेट गेन कर लिया था। लोगों ने उन्हें फैट शेम (fat shame) किया। यहां तक की उन्हें घटिया कमेंट भी किए। लेकिन हरनाज ने किसी भी कमेंट को नेगिटिवली नहीं लिया। उन्होंने हर एक कमेंट को पॉजिटिवली लिया और खुद पर काम किया। इसी का नतीजा है कि हरनाज को आज हम एक अलग लुक के साथ देख रहे हैं। फैंस हरनाज के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर काफी खुश हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)



इस बीमारी की वजह से बड़ा था वजन



जानकारी के मुताबिक हरनाज को सीलिएक (Celiac) नाम की बीमारी है। इस बीमारी की वजह से उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है और उनका वजन बढ़ा था। मार्च में हरनाज की बढ़े वजन में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर आई थीं लेकिन मई में वे एक बार फिर स्लिम फिट दिख रही हैं। उनका ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में है। 




View this post on Instagram

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)



Celiac बीमारी के बारे जानें 



हरनाज की Celiac बीमारी के कारण से ग्लूटेन से एलर्जी है। Celiac एक इंटेस्टाइलन बीमारी है। ये बीमारी बॉडी के ग्लूटेन डाइजेस्ट न होने के कारण से होती है। एलर्जी के कारण से बॉडी को मिनरल्स, फूड, विटामिन्स को अब्जोर्ब करने में काफी दिक्क्त होती है। जिस भी व्यक्ति को ये बीमारी हो जाती है उसके लिए अपने वेट को मेंटेन करना टफ होता है। यही वजह है कि हम लोग कुछ न कुछ टाइम बाद हरनाज के वेट में काफी उतार चढ़ाव देखते रहते हैं। 



हरनाज को मॉडलिंग से हैं लगाव



हरनाज को बचपन से ही मॉडलिंग और थिएटर का बहुत शौक है। अपने स्कूल और कॉलेज की प्रतियोगिताओं में हरनाज हमेशा हिस्सा लेती थीं। मिस यूनिवर्स 2021 से पहले हरनाज, लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब भी जीत चुकीं हैं। 2019 में हरनाज Femina Miss India के फिनाले में पहुंची थीं। 




View this post on Instagram

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)



यहां की रहने वाली हैं हरनाज



हरनाज मूल रूप से पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) की रहने वाली हैं, लेकिन वे अभी चंडीगढ़ (Chandigarh) के मोहाली में रहते हैं। उनकी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ से हुई है। 


Punjab Femina Miss India Mumbai Harnaaz Sandhu CHANDIGARH हरनाज कौर संधू पंजाब Modeling Celiac Gurdaspur मिस यूनिवर्स 2021 सीलिएक गुरदासपुर चंडीगढ़ मोडलिंग