मिर्जापुर के 'ललित' की मौत: बाथरूम में सड़ती रही लाश, रायसेन में जन्म; भोपाल में सीखीं एक्टिंग

author-image
एडिट
New Update
मिर्जापुर के 'ललित' की मौत: बाथरूम में सड़ती रही लाश, रायसेन में जन्म; भोपाल में सीखीं एक्टिंग

मुंबई के वर्सोवा इलाक़े में रहने वाले अभिनेता ब्रम्हा मिश्रा (Actor Bramha Mishra) का शव उनके फ़्लैट में बरामद हुआ। मिश्रा ने वेब सीरीज मिर्जापुर (Web Series Mirzapur) में ललित का किरदार निभाया था। मिश्रा का पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मिश्रा का शव फ्लैट के बाथरूम से बरामद हुआ। फ्लैट से बदबू आने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस (Police) ने दरवाज़ा खोला तो मिश्रा का शव बाथरूम से बरामद हुआ। सूत्रों में बताया कि शव डिकंपोज हो रहा था। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) रिपोर्ट का इंतजार है।

मिर्जापुर के 'मुन्ना भइया' ने शोक जताया

ब्रह्मा मिश्रा के निधन पर मिर्जापुर के 'मुन्ना भइया' यानी दिव्येंदु शर्मा ने भी शोक जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा मिश्रा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, भगवान आपको शांति दे ब्रह्मा मिश्रा। हमारा ललित (Lalit) अब नहीं रहा। आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें। ब्रह्मा मिश्रा मिर्जापुर (Munna Bhaiya) के अलावा केसरी (Kesari) , माउंटेन मैन (Mountain Man) और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी अदाकारी लोग बद्री की दुल्हनिया (Badri Ki Dulhania) , सुपर 30 (Super 30) और दंगल (Dangal) जैसी फिल्मों में भी देख चुके हैं।

दिव्येंदु का पोस्ट

अभिनेता दिव्येंदु ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दिव्येंदु और ब्रह्मा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर के साथ दिव्येंदु ने लिखा- 'RIP ब्रह्मा मिश्रा, हमारा ललित अब इस दुनिया में नहीं रहा। सभी उसके लिए प्रार्थना करें।' बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु के खास दोस्त ललित का किरदार ब्रह्मा ने निभाया था। सोशल मीडिया पर ब्रह्मा के कई मीम्स भी वायरल हुए थे।

फैन्स और सितारे दे रहे श्रद्धांजलि

ब्रह्मा के निधन पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। ब्रह्मा के गुजर जाने पर फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी उन्हें आखिरी अलविदा कह रहे हैं। दिव्येंदु के पोस्ट पर ही श्वेता त्रिपाठी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है, वहीं श्रिया पिलगांवर ने कमेंट किया- ये दिल टूटने वाला है। इसके साथ ही कई सितारे और फैन्स ने भी पोस्ट पर ब्रह्मा को श्रद्धांजलि दी है।

2013 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत अभिनेता ब्रह्मा को 29 नवंबर को चेस्ट पेन की शिकायत हुई थी, वहीं डॉक्टर को दिखाने पर उन्हें गैस की दवा दे दी गई थी। बताया जा रहा है कि घर आने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा, रायसेन (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे और मिर्जापुर के वह अलावा केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी काम कर चुके थे। ब्रह्मा ने 2013 में ‘चोर चोर सुपर चोर’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

ब्रह्मा मिश्रा का MP कनेक्शन

रायसेन के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा 32 साल के थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल से की थी। वे 10 वीं तक रायसेन में पढ़े। उनके पिता रायसेन के जिला भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे। अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार, सलमान खान जैकी श्रॉफ,सुनील शेट्टी सहित सभी बड़े कलाकारों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके थे ब्रह्मा मिश्रा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

police DANGAL Actor Bramha Mishra Web Series Mirzapur Lalit Postmortem Munna Bhaiya Kesari Mountain Man Badri Ki Dulhania Super 30