Mumbai. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेलन (Helen) काफी लंबे समय बाद पर्दे पर अपनी वापसी कर रही है। हालांकि, इस बार वे फिल्म में नहीं, बल्कि वेब सीरीज (web series) में नजर आएंगी। हेलन डेली बेली के निर्देशक अभिनय देव की ''ब्राउन - द फर्स्ट केस' (Brown - The First Case) वेब सीरीज में दिखाई देंगी। पर्दे पर उनका ये कमबैक एक दशक बाद हो रहा है। हेलन ने शोले, डॉन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।
इस एक्ट्रेस संग आएंगी नजर
हेलन (83) वेब सीरीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'ब्राउन' (Brown) कोलकाता के चहल-पहल वाले इलाके पर बेस्ड है। वेब सीरीज 'ब्राउन' (Brown) में हेलन के साथ करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) नजर आएंगी। करिश्मा लीड रोल में हैं। ये वेब सीरीज अभीक बरुआ की बुक 'सिटी ऑफ डेथ' पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में सूर्य शर्मा भी खास भूमिका में हैं।
हेलन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब पहली बार इसके बारे में कॉन्टैक्ट किया गया तो ये मेरे लिए ये समझना बहुत ही आसान था। ये ना सिर्फ एक रोमांचक क्राइम ड्रामा है, बल्कि मैंने भी किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है। काफी लंबे दशक बाद पर्दे पर वापसी कर मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।
इन गानों ने दिलाई शोहरत
19 साल की उम्र में हेलन को 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में कीं। शोले के मशहूर गाने महबूबा, महबूबा ने हेलन को स्टार बना दिया। हेलन ने अपने स्टाइलिश डांस और एक्टिंग से अपने फैंस के बीच अपनी एक खास जगह बनाई थी।
इतनी फिल्मों में चुकी है नजर
हेलन हिंदी सिनेमा की पहली आइटम डांस गर्ल हैं। वे अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बंगाली फिल्म हावड़ा ब्रिज से अपने करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार वे मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में नजर आईं थीं। इसके बाद 1983 ने फिल्मों से दूरी बना ली। 2009 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। अब ये देखना खास होगा कि उनकी ये बेव सीरीज कितना धमाल करती है।
जानें हेलन के बारे में
हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा (म्यांमार) में हुआ था। उनकी दो शादियां हुई है। पहली शादी 16 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक पीएन अरोरा से हुई थी। दोनों ने 16 साल तक साथ रहने के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने सलीम खान से शादी कर ली।