Celeb Festival: पोंगल पर हेमा मालिनी ने बनाई खीर,अक्षय ने संक्रति पर उड़ाई पतंग

author-image
एडिट
New Update
Celeb Festival: पोंगल पर हेमा मालिनी ने बनाई खीर,अक्षय ने  संक्रति पर उड़ाई पतंग

देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने परिवार के साथ पोंगल सेलिब्रेट किया। हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वो किचन में पारंपरिक डिशेज बनाती नजर आ रही हैं।



हेमा ने परिवार संग मनाया पोंगल: हेमा मालिनी ने अपनी फोटोज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'आज परिवार के साथ पोंगल मनाया। यहां मैं घर पर पोंगल बना रही हूं।' हेमा मालिनी की ही तरह बेटी ईशा देओल ने भी पोंगल बनाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 14, 2022


View this post on Instagram

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

 



पतंग उड़ाते नजह आए अक्षय: अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए लिखा,  'मीठे गुड़ में मिल गए तिल... उड़ी पतंग और खिल गए दिल'।सभी की जिंदगी में मकर संक्रांति खुशियां लेकर आए। बस सभी विश्वास की डोर के साथ रहे। सभी को मकर संक्रांति की बधाई।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



तमिननाडु का प्रमुख त्योहार है पोंगल: पोंगल चार दिन तक चलने वाला तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार है। यहां के लोग इस पर्व को नए साल के रूप में मनाते हैं।यह त्योहार तमिल महीने 'तइ' की पहली तारीख से शुरु होता है। इस त्योहार में इंद्र देव और सूर्य की उपासना की जाती है।पोंगल के पहले दिन लोग सुबह उठकर स्नान करके नए कपड़े पहनते हैं और नए बर्तन में दूध, चावल, काजू, गुड़ आदि चीजों की मदद से पोंगल नाम का भोजन बनाया जाता है।इस दिन गायों और बैलों की भी पूजा की जाती है. किसान इस दिन अपनी बैलों को स्नान कराकर उन्हें सजाते हैं।


Akshay Kumar हेमा मालिनी Hema mlini pongal flying kite पोंगल अक्षय संक्रति पतंग