MUMBAI: 6 करोड़ से ज्यादा है इस सिंगर की नेटवर्थ, 13 साल की उम्र में म्यूजिक में नाम बनाने का लिया डिसीजन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: 6 करोड़ से ज्यादा है इस सिंगर की नेटवर्थ, 13 साल की उम्र में म्यूजिक में नाम बनाने का लिया डिसीजन

MUMBAI. बॉलीवुड (Bollywood) के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर (Singer cum Music Composer) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजराती म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया के घर हुआ था। हिमेश ने कई फिल्मों में बतौर सिंगर, लिरिसिस्ट, म्यूजिक कंपोजर काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश रेशमिया, 13 साल के थे जब उनके बड़े भाई का निधन हो गया था। फिल्मफेयर (Filmfare) की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिमेश ने तभी म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम बनाने का फैसला ले लिया था। हिमेश ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।



हिमेश की नेटवर्थ



हिमेश रेशमिया ने सिर्फ म्यूजिक में ही नहीं, एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। हिमेश कई रिएलिटी शोज को भी जज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश रेशमिया 73 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। 2021 में उनकी नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर बताई जा रही थी। कहा जाता है कि एक महीने में हिमेश 50 लाख से ज्यादा कमाते हैं। वहीं उनकी सालाना आमदनी 6 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। 



हिमेश के ये गाने हुए सुपरहिट



एक वक्त था, जब लोग हिमेश रेशमिया के गानों के फैन थे। लोग उनके गानों के लिए बेताब रहते थे। तब हिमेश का हर गाना सुपरहिट होता था। हिमेश की हिट लिस्ट में आप का सुरूर, मेरी जान, जुम्मे की रात, बलमा, दर्द दिलों के, तेरे नाम, आशिक बनाया आपने, लॉन्ग ड्राइव, ओ ओ जाने जाना, अफसाना बना के, ओ मेरी जोहराजबी, लुट जाऊं, मैं जहां रहूं, दिल कह रहा है, तेरे मेरा मिलना, ये दूरियां, नाम है तेरा, अपने, मैं इश्क उसका, आप की कशिश, तुम सासों में , लागी लागी, आफरीन तेरा चेहरा, समझो न, आपकी खातिर, झलक दिखला जा, तेरा सुरूर, तेरे प्यार में जैसे कई गाने शामिल हैं।


Salman Khan सलमान खान Bollywood बॉलीवुड actor एक्टर सिंगर Singer Himesh Reshamiya Music हिमेश रेशमिया म्यूजिक