भोपाल. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) एक वेब सीरीज के लिए भोपाल आई हुई थीं। यहां पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भगवान मेरी ब्रा (bra size controversy) का साइज ले रहे हैं। श्वेता ने जिस समय ये कहा, तब तो ये बात हंसी-मजाक में निकल गई, लेकिन बाद में बवाल हो गया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) ने जांच के आदेश दे दिए। आइए जानते हैं कि बयान के बाद क्या हुआ...
ऐसे आया श्वेता का बयान: श्वेता जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे। ये सभी भोपाल में शूट होने वाली वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे। सभी सीरीज में साथ काम करेंगे।
सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है। जिसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले महाभारत (mahabharat) सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। इसको लेकर मंच का संचालन करने वाले साहिल ने पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में ‘भगवान' मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं।
क्या बोले पूर्व डीजी: मध्य प्रदेश के पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी ने कहा कि मैंने उनका बयान सुना है। वो एक साधारण तरीके से कहने वाली बात नहीं है। जिस तरह से उन्होंने भगवान के साथ ब्रा को जोड़ा है, वो निंदनीय है। लोगों को थोड़ा संयमित रहना चाहिए। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कराने की बात कही है। पुलिस इसे धार्मिक वैमनस्यता का मामला मानकर कार्रवाई कर सकती है।
नारेबाजी, प्रदर्शन: मध्य प्रदेश में कुछ हिंदू संगठनों (Hindu organizations on shweta tiwari) ने श्वेता तिवारी की फोटो लेकर नारेबाजी की। श्वेता तिवारी हाय-हाय, श्वेता तिवारी आक थू के नारे लगाए। हिंदू संगठन से जुड़े चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वेब सीरीज की एक्ट्रेस, डिरेक्टर ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का ठेका ले रखा है। संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करता है। श्वेता तिवारी को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। वेब सीरीज की ना तो हम शूटिंग और ना ही प्रदर्शन होने देंगे।
वेब सीरीज को लेकर ये बोलीं श्वेता: जब मुझे कॉन्सेप्ट बताया गया तो मैंने यही कहा कि ये मुझसे काफी मिलता जुलता है। हम कितनी भी बात कर लें, आज भी जब आप सैनेटरी पैड लेने जाते हैं तो वो काली पॉलीथीन में डालकर ही दिया जाता है। आज भी महिलाएं दुकान में देखती हैं कि वहां अगर कोई लड़की हो तो ही ब्रा खरीदूंगी। कोई लड़का है तो उससे नहीं बोल सकती। महिलाएं अगर पेंटीज लेने जाती हैं तो दो साइज कम बताती हैं, फिर कहती हैं कि मुझे नहीं पता, आप साइज देख लो। जब पूरी दुनिया चीजों को पहनती है, पूरी दुनिया जानती है तो फिर उन चीजों को काली पन्नी में डालकर दिया जाता है।
क्या बोलीं पूर्व मिसेज इंडिया और हाईकोर्ट की वकील: 2018 में मिसेज इंडिया रह चुकीं प्रेरणा जादवानी ने कहा कि हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं। हमें अपनी बात कहने का हक है। जो भी श्वेता ने कहा कि वो सही नहीं है। पब्लिक फिगर होने के नाते आपकी बातों के काफी मायने होते हैं। आपको काफी सोच-समझकर कहना होता है। जब ये मुद्दा भगवान से जुड़ जाता है तो बात काफी अलग हो जाती है। हाईकोर्ट की वकील अमृत रूपरहा ने कहा संविधान में बोलने की स्वतंत्रता है। हम मानते हैं कि भगवान ने ही चीजें बनाई हैं। सब देने वाला भी वही है। ऐसी कोई बात बोली जाती है, उसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन हमें अपनी सभ्यता-संस्कृति के अंदर रहकर ही बात रखनी चाहिए। श्वेता ने जो कहा, उस पर मेरे विचार से कोई आपराधिक धारा नहीं बनती।
क्या बोले भोपाल पुलिस कमिश्नर: मकरंद देउस्कर ने कहा कि मामले पर आदेश हुए हैं। मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।