/sootr/media/post_banners/c26c40903684b3519087a4b3d364ec87deb75ed5f597aaa8bb81dde217593819.png)
मुंबई. राजकुमार हिरानी की नई फिल्म पर बहुत जल्द काम शुरू होने वाला है। बी-टाउन में चर्चा हैं कि फिल्म डंकी फ्लाइट्स पर आधारित होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी। राजकुमार हिरानी और तापसी पन्नू पहली बार एक फिल्म में नजर आएंगी। राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की पहली फिल्म होगी।
डंकी फ्लाइट्स क्या है
डंकी फ्लाइट्स यानी एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए इलीगल (illegal ) तरीके अपनाना। मान लीजिए आपको अमेरिका (america) जाना हैं पर आपके पास पर्याप्त कागज (proper document) नहीं है। तो आपको डंकी फ्लाट्स के तहत अमेरिका भेजा जाएगा। फिल्म भी इसी मुद्दे (topic) पर आधारित होगी। भारत में इलीगल तरीके से लोग कनाडा जाते है।
पहली बार दोनों साथ में काम करेंगे
फिल्म में तापसी पन्नू (tapsee pannu) भी नजर आएंगी। शाहरुख खान फिलहाल पठान (pathan) की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में वो पंजाबी व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में भारत (India) में रह रहे परिवार से लेकर, ट्रैवल कंपनी (travel company)की जद्दोजहद को दिखाता नजर आएगा। राजकुमार हिरानी और शाहरुख की जोड़ी पर अब क्या कमाल दिखाती है। ये देखना होगा। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे।