/sootr/media/post_banners/2487dceb3467581fe1cfbb0203f183c1bac74ce689fead4e19d4e95051e4ca9a.jpeg)
Mumbai. हॉलीवुड(Hollywood) इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनता बो हॉपकिंस (Bo Hopkins)का 80 साल की उम्र में निधन हो गया हैं। वे कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन वे 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'अमेरिकन ग्राफिटी'(American Graffiti)के लिए जाने जाते है। ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो सुपरहिट हुई थी। खास बात ये है कि आज भी फैंस उनकी इस फिल्म को देखना बेहद पसंद करते हैं। इस फिल्म ने हॉपकिंस को दुनियाभर में पॉपुलर कर दिया था।
ऑफिशियल साइट के जरिए दी जानकारी
बो हॉपकिंस के निधन की जानकारी उनके पीआर ने ऑफिशियल साइट (official site) के माध्यम से फैंस को दी है। उन्होंने लिखा- दुख के साथ ये जानकारी दी जा रही है कि बो हॉपकिंस की डेथ हो गई है। हॉपकिंस को दुनिया भर के अपने फैंस को सुनना बेहद पसंद था। हालांकि, वह पिछले कुछ साल में हर ईमेल का जवाब नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने आप में से प्रत्येक से सुनने की सराहना की।
इस फिल्म से की केरियर की शुरूआत
बो हॉपकिंस ने अपने केरियर (carier) की शुरूआत 1969 में फिल्म द वाइल्ड बंच (The wild Bunch) से की थी। ये एक फीचर(
feature) फिल्म है और इसमें उन्होंने क्रेजी ली की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसमें 1972 में रिलीज हुई द गेटअवे (the getaway), व्हाइट लाइटनिंग, द मैन हू लव्ड कैट डांसिंग, मिडनाइट एक्सप्रेस(midnight express) समेत कई अन्य फिल्में शामिल है।
16 साल की उम्र में यूएस आर्मी में दी थी सेवा
बता दें बो हॉपकिंस ने फिल्मों में डेब्यू(Debut) करने से पहले यूएस आर्मी (US Army) में अपनी सेवा दी थी। वे तब महज 16 साल के थे।