CALIFORNIA.हॉलीवुड के पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन (popular standup comedian) टेडी रे (Teddy Ray) का 32 साल की उम्र में निधन हो गया हैं। जानकारी के मुताबिक टेडी रैंचो मिराज के एक हाउस में मृत पाए गए। उनके निधन की खबर सुनकर फैंस काफी दुखी है। पुलिस (Police) को इस मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। हालांकि अभी उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
थिअडोर ब्राउन था असली नाम
सूत्रों के मुताबिक टेडी रे का असली नाम थिअडोर ब्राउन (Theodore Brown) था। वे कई शोज में नजर आ चुके है। लेकिन इसमें सबसे मशहूर एचबीओ सीरीज पॉज विद सेम जे है। आखिरी बार टेडी पिछले साल एक कॉमेडी कोर्ट रूम सीरीज (comedy courtroom series) के एक एपिसोड में नजर आए थे। उन्होंने वाइल्ड एन आउट,कॉमेडी सेंट्रल के कोलोसल क्लस्टरफेस्ट और एचबीओ के ऑल डेफ कॉमेडी पर स्टैंड-अप किया था। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर अपने परफॉर्मेंस दिए है। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
Teddy Ray was a hilarious and beloved performer. He’ll be deeply missed by the entire comedy community. pic.twitter.com/45xrqIL4QM
— comedycentral (@ComedyCentral) August 13, 2022
कॉमेडियन सेंट्रल ने जताया दुख
कॉमेडी सेंट्रल (comedy central) ने टेडी के निधन पर दुख जताते हुए ट्ववीट किया है। उन्होंने लिखा-टेडी एक बहुत ही प्यारे और शानदार परफॉर्मर थे। वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। ऑल डेफ डिजिटल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- ये खबर सुनकर दिल टूट गया है। हम उसे हर दिन याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह स्वर्ग में भी हंसेगा। बता दें ऑल डेफ डिजिटल ने टेडी के साथ काम किया है।