क्रिकेट पर अब तक कितनी फिल्में बनी हैं, कौनसी हिट, कौनसी फ्लॉप, जानें सब 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्रिकेट पर अब तक कितनी फिल्में बनी हैं, कौनसी हिट, कौनसी फ्लॉप, जानें सब 

 Mumbai. हिंदी सिनेमा (Film Industry) में 1959 से अब तक क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर 29 फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें सबसे लेटेस्ट है हाल ही में रिलीज हुए एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) की फिल्म जर्सी (Jersey)।



कौनसी हिट, कौनसी फ्लॉप



इन 29 फिल्मों में आमिर खान की लगान (Lagaan), इमरान हाशमी की जन्नत (Jannat) और सुशांत सिंह राजपूत की धोनी (Dhoni) फिल्म सुपरहिट रही है। इसके साथ सुशांत सिंह राजपूत की काई पो चे (Kai Po Che), शरमन की फिल्म फरारी की सवारी (Ferrari Ki Sawaari) हिट रही। 1959 से क्रिकेट पर बनी फिल्मों में से 19 फिल्में फ्लॉप रहीं और 4 की कोई जानकारी नहीं है। 



कौनसी फिल्म पहले नंबर पर 



दिसंबर 2021 में 83 आने के बाद चार महीने यानि अप्रैल में जर्सी क्रिकेट पर बनी दूसरी फिल्म है। 280 करोड़ में बनी फिल्म 83, कुल 193 करोड़ रुपए की कलेक्शन ही कर पाई। कलेक्शन में 198 करोड़ रुपए के साथ एमएस धोनी पहले नंबर पर है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की शाहिद की फिल्म जर्सी सिनेमाघरो में कितना कलेक्शन कर पाती है। 

 


बॉलीवुड Mumbai मुंबई film industry dhoni धोनी हिंदी सिनेमा जर्सी Jersey bollwood Lagaan Jannat Ferrari Ki Sawaari Kai Po Che लगान जन्नत फरारी की सवारी काई पो चे