ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर फिल्म Vikram Vedha का धमाकेदार टीजर OUT; एंटरटेनमेंट का है एक कम्प्लीट पैकेज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर फिल्म Vikram Vedha का धमाकेदार टीजर OUT; एंटरटेनमेंट का है एक कम्प्लीट पैकेज

MUMBAI.ऋतिक रोशन और सैफ अली खान (Hrithik Roshan and Saif Ali Khan)स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा (Hrithik Roshan and Saif Ali Khan movie vikram vedha)का टीजर (movie vikram vedha teaser)रिलीज हो गया है। टीजर को फैंस से मिक्स रिव्यूज मिल रहे है। विक्रम वेधा का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म में सैफ अली का ऋतिक से जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। तमिल मूवी विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। ये फिल्म साउथ की विक्रम वेधा का रीमेक है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



दोनों को बड़े पर्दे पर देख झूम उठे फैंस



ऋतिक और सैफ ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। एक मिनट 46 सेकंड लंबे इस टीजर ने फैंस को खुश कर दिया है। टीजर में सीटीमार डायलॉग्स,एक्शन सीक्वेंस और हाई इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऋतिक कुर्ते और सन ग्लासेस में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। जबकि सैफ एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।



सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा टीजर 



सोशल मीडिया पर 'विक्रम वेधा टीजर'ट्रेंड कर रहा है। टीजर को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है। फैंस विक्रम वेधा के टीजर पर जमकर लाइक-कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा-थिएटर में आग लगेगी भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो छा गए। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत मजा आने वाला है। जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- ऋतिक + एक्शन = ब्लॉकबस्टर। पहली बार जब दो स्टार एक साथ आएंगे नजर

बता दें ऋतिक तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ये पहली बार है जब ऋतिक और सैफ एक साथ दिखाई देंगे। विक्रम वेधा सिनेमाघरो में 30 सितंबर को रिलीज होगी। ये फिल्म साउथ की विक्रम वेधा का रीमेक है। विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन को भी ऑरिजनल फिल्म के मेकर्स पुष्कर-गायित्री ने डायरेक्ट किया है। 

 





 


फिल्म के मेकर्स पुष्कर-गायित्री फिल्म विक्रम वेधा का टीजर ऋतिक रोशन Bollywood News स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा सैफ अली खान फिल्म actors Hrithik Roshan and Saif Ali Khan movie vikram vedha teaser movie vikram vedha Hrithik Roshan and Saif Ali Khan movie vikram vedha Hrithik Roshan and Saif Ali Khan film