‘हम हिंदुस्तानी’: लता मंगेशकर और अमिताभ के साथ कई कलाकारों की आवाज में सॉन्ग

author-image
एडिट
New Update
‘हम हिंदुस्तानी’: लता मंगेशकर और अमिताभ के साथ कई कलाकारों की आवाज में सॉन्ग

मुंबई. आजादी की 75वीं सालगिरह (Anniversary) पर शनिवार (14 अगस्त) को YouTube चैनल ‘धमाका रिकॉर्ड्स’ पर देशभक्ति सॉन्ग ‘हम हिंदुस्तानी’ रिलीज हुआ। गाने की शुरुआत लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन की आवाज में कहे शब्दों से होती है। गाने को 15 कलाकारों ने आवाज दी है।

देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देता है सॉन्ग

पद्मिनी कोल्हापुरे, अनिल अग्रवाल, सोनू निगम, कैलाश खेर, अलका याग्निक, शब्बीर कुमार, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रुति हसन, तारा सुतारिया, अंकित तिवारी, सिद्धांत कपूर और जन्नत जुबैर जैसे अच्छे कलाकारों ने इस गीत में आवाज दी है। यह  गाना देशभक्ति की भावना, एकता, आशा और विश्वास को दिखाता है।

संगीत विरासत को धमाका रिकॉर्ड्स के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं

धमाका रिकॉर्ड्स की को-फाउंडर पद्मिनी कोल्हापुरे ने गीत के लॉन्च पर बताया कि यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि मेरे बेटे प्रियांक के साथ पारस मेहता संगीत विरासत को धमाका रिकॉर्ड्स के जरिए आगे ले जा रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में उनका यह पहला ट्रैक दुनियाभर के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को समर्पित है। लता मंगेशकर जी से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स और आज की पीढ़ी के सुपरस्टार्स गाने के साथ आए। हम इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।

iss lamhe ko haraenge saare vishv me sankat mandara rha h पद्मिनी कोल्हापुरे धमाका रिकॉर्ड्स गीत लॉन्च Hum Hindustani YouTube amitabh bacchan song release lata mangeshkar