बिग बॉस में शालीन भनोट ने पार की सारी हदें, बीबी हाउस का नियम तोड़ा, शो में डॉक्टर का किया अपमान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में शालीन भनोट ने पार की सारी हदें, बीबी हाउस का नियम तोड़ा, शो में डॉक्टर का किया अपमान

MUMBAI. कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते है। 'बिग बॉस' के सीजन 16 में पहले दिन से ही बवाल देखने को मिल रहा है। शो में सब कंटेस्टेंट्स के बीच अलग-अलग टास्क और लड़ाईयां भी देखने को मिल रही हैं। हाल ही में शो में शालीन भनोट ने सारी हदे पार कर दी। उनकी बदतमीजी देखने को मिली। दरअसल शालीन डॉक्टर के साथ मिसबिहेव करते नजर आए। शालीन ने डॉक्टर की क्वॉलिफिकेशन पर कई सवाल उठाए।  शालीन के डॉक्टर के साथ इस बिहेवियर से लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे है और उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by shaleen bhanot (@shaleen_bhanot_fans_club)



बिग बॉस ने दी सजा



दरअसल शो में कैप्टेंसी टास्क के दौरान शालीन ने अर्चना गौतम के साथ धक्का मुक्की की थी। बिग बॉस ने शालीन के इस बिहेवियर की वजह से तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें सजा दी। बिग बॉस ने शालीन को दो हफ्तों के लिए सीधे नॉमिनेट कर दिया था। इसके अलावा उन्हें पूरे बिग बॉस सीजन में कैप्टन न बनने की भी सजा दी। ये सब होने के बाद शालीन काफी परेशान हो जाते हैं। शालीन की तबीयत को देखते हुए मेडिकल रूम में डॉक्टर के पास भेजते हैं। वहां पर शालीन डॉक्टर के साथ मिसबिहेव करते दिखे। उन्होंने वहां पर डॉक्टर की क्वालिफिकेशन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है। तुम मेरा इलाज करने के लिए क्वॉलिफाइड नहीं हो,मैं ऑन रिकॉर्ड ये बात कह रहा हूं। इसके लिए तुम्हें MBBS होना पड़ेगा। यहां तक की शालीन डॉक्टर को खुद को छूने तक नहीं देते है और वहां से चले जाते है। 




View this post on Instagram

A post shared by shaleen bhanot (@shaleen_bhanot_fans_club)



वीकेंड का वार शालीन पर पड़ेगा भारी



ये एपिसोड़ के बाद अगले दिन भी शालीन के बिहेवयर में कोई बदलाव नहीं आया। वो एक के बाद एक घर के रुल को ब्रेक करते गए। पहले उन्होंने मॉर्निंग एंथम गाने से मना कर दिया। इसरे बाद उन्होंने कैप्टन द्वारा दी गई सारी ड्यूटी करने से भी मना कर दिया। शालीन के ऐसे बिहेवियर से हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। 



publive-image

 


Shaleen Bhanot in Bigg Boss Shaleen breaks rule of  house Bigg Boss punishes Shaleen बिग बॉस में शालीन भनोट शालीन ने घर का रूल किया ब्रेक बिग बॉस ने शालीन को दी सजा