Mumbai. स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-12 (Khatron Ke Khiladi Season 12) की शूटिंग( show Shooting) शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही शो टीवी पर आने वाला है। शो को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट कर रहे हैं। शूटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन पहुंच गए है। इस बीच खबरें सामने आई है कि बिग-बॉस विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) शो में सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)
इतनी ले रहीं फीस
सूत्रों के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी में सबसे ज्यादा फीस रुबीना को मिल रही है। वे एक हफ्ते के लिए 10 से 15 लाख रुपए चार्ज कर रही है। बता दें कंटेस्टेंट्स शूट के साथ-साथ केपटाउन में एजॉय भी कर रहे है। वे शूटिंग के बीच की कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहे है। रुबीना ने भी अपने सोशल मीडिया(Social media) पर रोहित के साथ एक वीडियो शेयर किया था।
यहां देख सकेंगे शो
खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन (Khatron Ke Khiladi Season 12) को दर्शक कलर्स चैनल पर देख सकते है। इसके साथ वे VOOT APP में भी शो के सारे एपिसोड देख सकेंगे।
/sootr/media/post_attachments/4063e88f95796ffbeae5105d2ad66a59b7872c41a0705aa47130397c91a506a4.jpg)
ये आएंगे नजर
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), शिवांगी जोशी, सृति झा,अनेरी वजानी (Aneri Vajani), मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, जन्नत जुबैर, मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ,एरिका पैकार्ड, प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), और निशांत भट भी शो में नजर आ रहे है।