सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 को अपना बेस्ट का नेक्सट अवतार मिल चुका है। इस बार इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 का ताज महारष्ट्र के पुणे की सौम्या कांबले के सिर के सजा है।
इनाम में 15 लाख रुपए और कार मिली: एक से बढ़कर एक डांस एक्ट्स और टेक्नीक के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर का 'द अल्टीमेट फिनाले' बड़ा ही शानदार और भव्य रहा।सौम्या को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 15 लाख रुपए का चेक और स्विफ्ट कार गिफ्ट मिली. उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को 5 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया।
View this post on Instagram
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
आशा भोसले ने दिया छोटी हेलेन का खिताब: इंडियाज बेस्ट डांसर की विनर सौम्या कांबले को दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 'हमारी छोटी हेलेन' का खिताब दिया है। सौम्या के डांस ने आशा भोसले और फैंस के साथ ही सभी जजों का दिल भी जीत लिया है। सभी जजों ने सौम्या की जमकर तारीफ की।
चारों फाइनलिस्ट को मिला 1 लाख का चेक: आपको बता दें कि बेस्ट 5 फाइनलिस्ट में जयपुर के गौरव सरवन फर्स्ट रनरअप, ओडिशा की रोजा राणा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। इसी के साथ रक्तिम ठाकुरिया को तीसरा और जमरूध को चौथा स्थान मिला है। इन चारों फाइनलिस्ट को भी इनाम के रूप में 1 लाख रुपये का चेक दिया गया है।