बेंगलुरु टेस्ट मैच में सुरक्षा में चूक, विराट के साथ सेल्फी लेने पहुंचे फैंस

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बेंगलुरु टेस्ट मैच में सुरक्षा में चूक, विराट के साथ सेल्फी लेने पहुंचे फैंस

बेंगलुरु. भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 13 मार्च को सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। मैच के दूसरे दिन के अंत में तीन प्रशंसक मैदान में आ गए। उनमें से एक तो विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने में कामयाब रहा। यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई, जब कुशल मेंडिस, मोहम्मद शमी की गेंद पर चोट लगने के बाद फिजियो की मदद ले रहे थे।





अपने स्टार खिलाड़ी को करीब से देखने का मौका भांपते हुए तीन युवा बैरिकेड तोड़ने में कामयाब रहे और खिलाड़ियों की ओर भागे। उनमें से एक तो स्लिप एरिया में खड़े कोहली के करीब पहुंचने में कामयाब हो गया। लड़के ने अपना मोबाइल निकाला और कोहली से सेल्फी मांगी। कोहली ने भी खुशी जाहिर करते हुए सेल्फी खिंचवाई। उधर, सुरक्षाकर्मी खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को काबू करने में सफल रहे।







— Samy :): (@ZLX_comfort) March 13, 2022

 




ये बोले बुमराह: टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘यह ऐसी चीज है, जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है, जाहिर तौर पर सुरक्षा चिंता एक मुद्दा है। अचानक हमने महसूस किया कि कुछ लोग मैदान में आ गए,  लेकिन शुक्र है कि अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। हमें नहीं पता कि इसके बारे में क्या कहना है। क्रिकेट का काफी क्रेज है और प्रशंसक कभी-कभी भावुक हो जाते हैं।’






मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक दर्शक खेल के मैदान में घुसने में कामयाब रहा था, लेकिन फिर अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया।



विराट कोहली virat kohli क्रिकेट Cricket BCCI बीसीसीआई Selfie fans फैंस Security Lapse सुरक्षा में चूक बेंगलुरु Bengaluru सेल्फी India-Sri Lanka Test भारत-श्रीलंका टेस्ट