MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस साल लगातार दो फिल्मे बड़ी हिट रहीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में रॉकी और रानी की शूटिंग भी खत्म की है। आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म रही। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है। वहीं आलिया एस एस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) में भी नजर आईं। दोनों ही फिल्में इस साल की बड़ी हिट रहीं। आलिया की दोनों ही फिल्में अब ऑस्कर (Oscar’s Awards) की रेस में शामिल हो सकती हैं।
आलिया की RRR और गंगूबाई काठियावाड़ी ऑस्कर में..
बीते कई दिनों से भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड्स में कई फिल्मों के नामों पर चर्चा हो रही है। इसमें सबसे पहला नाम एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर (RRR) का है। साथ ही अब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी इस रेस का हिस्सा हो सकती है। साथ ही भारत से दो और फिल्मों के नाम इस लिस्ट में शामिल हो रहे हैं।
ऑस्कर की रेस में 'कश्मीर फाइल्स' और रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट भी टकराएंगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म आरआरआर के अलावा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और हाल ही में रिलीज हुई आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल होगी। इस दौड़ में बने रहने के लिए सारी फिल्मे एक दूसरे से टकराएंगी।
'Gangubai Kathiawadi' ने जीता क्रिटिक्स का दिल
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सेक्स वर्कर्स की लाइफ पर बनाई गई है। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग ने क्रिटिक्स के साथ दर्शकों का दिल भी जीता है। फिल्म में आलिया ने मुंबई की माफिया क्वीन का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े। थिएटर्स के साथ इसे OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया।