CHENNAI. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna Rao) आज (29 अगस्त) 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 29 अगस्त 1959 को चैन्नई में हुआ। एक्टर ने हिंदी और साउथ की लगभग 100 फिल्मों में काम किया। नागार्जुन ने 1986 में आई साउथ की फिल्म विक्रम से एक्टिंग में कदम रखा था। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म शिवा (1990) से शुरुआत की। उन्हें नंदी अवॉर्ड से नवाजा गया है। नागार्जुन 2012-13 की फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 पर्सनालिटीज में 56 और 61वें नंबर पर रहे।
ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे नागार्जुन
नागार्जुन इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में नागार्जुन ने अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस चार्ज की है। फिल्म ब्रह्मास्त्र में बिग बी (अमिताभ बच्चन) ने लगभग 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं नागार्जुन ने करीब 11 करोड़ फीस ली है।
दीवनगी इतनी की फैंस ने बनवा दिया मंदिर
बिग बी से ज्यादा फीस चार्ज करने वाले नागार्जुन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें लेकर इस तरह दीवना हैं कि नागार्जुन के एक फैन ने 1997 में आई फिल्म अन्नमय्या से इंस्पायर होकर एक भव्य अन्नामाचार्य मंदिर तक बनवा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मंदिर आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रहने वाले अक्किनेनी सुधाकर स्वामी ने बनवाया था। इस मंदिर की नींव 1997 में फिल्म अन्नमय्या आने के बाद रखी गई थी। इसके बाद इस मंदिर को बनने में करीब 22 साल लगे। फैन ने मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि दी थी। इस मंदिर का नाम श्री अन्नामय्या स्वामी मंदिरम रखा गया।