Sports Desk. भारत की टीम पहली बार हॉकी का टी-20 वर्जन खेलेगी। इसे 5-ए साइड हॉकी कहते हैं। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (Federation of International Hockey) पहली बार 5-ए साइड करवा रहा है। टीम की कमान गुरिंदर सिंह (Gurinder Singh) को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में 5 देश की टीमें शामिल होंगी।
इस दिन होगा टूर्नामेंट
ये टूर्नामेंट 5 और 6 जून 2022 को आयोजित होगा। इसमें 5 देश शामिल होंगे। स्विटजरलैंड (Switzerland) के लुसाने (Lausanne) में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने 9 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
गुरिंदर सिंह को सौंपी इंडियन टीम की कमान
इस टूर्नामेंट की कमान डिफेंडर गुरिंदर सिंह को सौंपी गई है। जबकि सुमित (Sumit) को उप कप्तान बनाया गया है। ये पहली बार है जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम इंटरनेशनल लेवल पर 5-ए साइड हॉकी मैच खेलेगी।
टूर्नामेंट में 5 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी
इस टूर्नामेंट में 5 देश की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत के साथ मलेशिया (Malaysia), पाकिस्तान (Pakistan), पोलैंड (Poland) और मेजबान स्विटजरलैंड (Switzerland) शामिल हैं। भारत की टीम 1 जून को बेंगलोर (Bangalore) से रवाना होगी।
भारत की टीम में ये खिलाड़ी शामिल
भारतीय टीम में गुरिंदर सिंह (Gurinder Singh) (कप्तान), सुमित (Sumit), पवन ( Pawan), संजय ( Sanjay), मनदीप मोर (Mandeep Mor), रविचंद्र सिंह (Ravichandra Singh), दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh), मोहम्मद राहील मौसीन (Mohammad Raheel Mausin), गुरसाहिबजीत सिंह ( Gursahibjit Singh) शामिल हैं। जबकि स्टैंडबाई में प्रशांत कुमार चौहान (Prashant Kumar Chauhan), बॉबी सिंह धामी (Bobby Singh Dhami), सुदीप चिरमाको (Sudeep Chirmako) शामिल हैं।
कुछ चीजें बदली नजर आएंगी
हॉकी के लिमिटेड फॉर्मेट में कुछ बदलाव देखे जाएंगे। इसमें टाइम ड्युरेशन, फील्ड साइज और प्लेइंग रूल्स है। नार्मल हॉकी मैच के मुकाबले इस मैच की टाइमिंग आधे से कम होगी यानी 30 मिनट के करीब। ये 45x78 साइज की टर्फ में खेला जाएगा।
जानें हॉकी के रूल्स
मैच 2 हॉफ और 4 क्वार्टर में होगा अगर टर्फ तय स्टैंडर्ड से छोटी है, तो 5 के बजाए सिर्फ 4 खिलाड़ी मैच खेल सकेंगे
मैच में गोलकीपर जरूरी है। लेकिन स्थिति के हिसाब से बिना गोलकीपर के फील्ड प्लेयर्स के साथ ही मैच खेल सकते हैं
टर्फ की चारों तरफ साइड बोर्ड होंगे। ताकि बॉल बाहर न जाए और अगर साइड बोर्ड नहीं है तो नार्मल हॉकी के रूल्स लागू होंगे