इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड मामले में पड़ोसी दोस्त राहुल हिरासत में, इसी के कारण टूटी थी ठक्कर की सगाई 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड मामले में पड़ोसी दोस्त राहुल हिरासत में, इसी के कारण टूटी थी ठक्कर की सगाई 

संजय गुप्ता, INDORE. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या मामले में उनके पड़ोसी राहुल नवलानी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। राहुल के साथ ही उनकी पत्नी दिशा नवलानी पर भी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाली धारा में केस दर्ज किया है।



राहुल के कारण टूटी थी वैशाली की सगाई



ठक्कर द्वारा डायरी में लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा है कि राहुल के कारण ही सगाई टूटी है। उसने दोस्ती का फायदा उठाकर मेरे फोटो खींचे और मेरे मंगेतर अभिनंदन को भेज दिए। इसके बाद अभिनंदन ने सगाई तोड़ दी। राहुल मुझे ढाई साल से परेशान कर रहा है। सुसाइड नोट में वैशाली ने मम्मी-पापा से उसे सजा दिलाने की भी मांग की है। यह भी कहा कि नहीं तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आखिरी में लव यू मम्मी-पापा लिखकर आई क्विट (छोड़कर जा रही हूं) लिखकर सुसाइड कर लिया। 



ये खबर भी पढ़े



https://thesootr.com/entertainment/tv-actress-vaishali-was-harassed-by-ex-boyfriend-suicide-note-found-in-diary/23785




View this post on Instagram

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)



साल 2021 में हुई थी सगाई



ठक्कर की सगाई साल 2021 में अभिनंदन से हुई थी, जो एनआरआई व्यवसायी और डॉक्टर है। लेकिन एक माह बाद ही सगाई टूट गई थी। सगाई की सूचना उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाली थी। बाद में सगाई टूटने के बाद तस्वीर हटा दी थी। इस सगाई के टूटने का राज भी आज खुला है। इस कारण सुसाइड नोट में राहुल को बताया गया है, जो उसके पड़ोस में ही रहता है।



ये खबर भी पढ़े



 

https://thesootr.com/entertainment/tv-actress-vaishali-thakkar-commits-suicide-by-hanging-in-indore/23755





View this post on Instagram

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)



इस तरह हुई थी करियर की शुरूआत



वैशाली ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में उन्होंने संजना का किरदार निभाया था। इससे वह बहुत फेमस हो गई थी। वैशाली इंदौर के बिजनेसमैन परिवार से है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। वह यह रिश्ता क्या कहलाता शो के बाद वह ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में नजर आई। वैशाली का सबसे फेमस किरदार ससुराल सिमर का रहा था। इसके लिए उन्हें गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगटिव रोल से सम्मानित किया जा चुका है। 2019 में वैशाली टेलीविजन शो मनमोहिनी में नजर आई थी। इसमें उन्होंने मानसी का किरदार प्ले किया था।  टेलीविजन के अलावा वैशाली ने फिल्मों में भी काम किया हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Vaishali Takkar (@misstakkar_15)


twists in Vaishali Thakkar case Indore News Vaishali Thakkar death mystery वैशाली ठक्कर न्यूज वैशाली का दोस्त गिरफ्तार वैशाली ठक्कर मामले में भी ट्विस्ट इंदौर न्यूज वैशाली ठक्कर डेथ मिस्ट्री Vaishali Thakkar News Vaishali friend arrested