MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी समय से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर के खिलाफ इस फोटोशूट के चलते केस भी दर्ज किए गए हैं। हाल ही में इस केस के सिलसिले में रणवीर पुलिस स्टेशन पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर से करबी ढाई घंटे तक पूछताछ हुई।
पुलिस ने ढाई घंटे तक की रणवीर से पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह 29 अगस्त को 7 बजे जांच अधिकारी (investigating officer) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने रणवीर से लगभग ढाई घंटे तक सवाल-जवाब किए। इसके बाद 9:30 के करीब पुलिस थाने से निकल गए।
मैगजीन के किया फोटोशूट, ट्रोल हुए थे रणवीर
रणवीर ने कुछ समय पहले एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। रणवीर की ये तस्वीरें देखने के बाद लोग दंग रह गए। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी कहा था। लोगों ने उनकी उर्फी जावेद और मोगली से तुलना भी की थी। लोगों ने ये तक कहा कि दीपिका (Deepika Padukone) ने उन्हें कपड़े नहीं दिए। हालांकि इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने रणवीर सिंह का समर्थन भी किया। साथ ही उनके बोल्ड स्टेप की जमकर तारीफ की।
View this post on Instagram
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)
इन फिल्मों में आएंगे नजर
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अहम रोल में नजर आएंगी। रणवीर और आलिया की ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म के पूरे होने की सेलिब्रेशन पार्टी का एक वीडियो भी एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।ॉ
View this post on Instagram
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)