Mumbai. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) भले ही आज हमारे बीच ना हों, लेकिन उनके फैंस के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं। फैंस उनकी फिल्मों को आज भी बेहद पसंद करते हैं। इरफान की डेथ (Death) के दो साल बाद उनकी अनरिलीज्ड लास्ट फिल्म 'अपनों से बेवफाई' (Apno se Bewafai) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने दी है।
इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर होनी थी रिलीज
इरफान सबको अचानक अलविदा कह अपने पीछे कई फिल्में और प्रोजक्ट्स अधूरा ही छोड़ गए। उनके कई प्रोजेक्ट्स (Projects) अभी भी रिलीज नहीं हुए हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस बात का अनाउसमेंट किया है कि वे इरफान की लास्ट फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म को पहले इरफान की डेथ एनिवर्सरी (Death anniversary) पर रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी वजह से फिल्म को उस वक्त रिलीज नहीं किया गया। फिल्म को पियूष शाह (Piyush Shah) ने डायरेक्ट किया है।
कोरोना वायरस की वजह से टली फिल्म
वहीं फिल्म के डायरेक्टर पियूष ने बताया कि वो चाहते थे कि इस फिल्म को लोग देखने के लिए आएं, लेकिन इस हफ्ते 29 अप्रैल को पहले से ही तीन फिल्में रिलीज होनी थी। इसी वजह से वो इस फिल्म को रिलीज नहीं कर पाए। सूत्रों के मुताबिक मूवी अपनों से बेवफाई' को 2019 में ही सीबीएफसी से सर्टिफिकेट (Certificate) मिल गया था। इसके बाद फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को अंग्रेजी मीडियम (english medium) के ठीक बाद रिलीज करने वाले थे। हालांकि कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण फिल्म उस वक्त भी रिलीज नहीं हो पाई और टलती चली गई। पियूष ने इरफान को जेंटलमैन भी बताया है।
कैसे हुआ था निधन
29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन कैंसर (cancer) की वजह से हुआ था। वे सिर्फ 54 साल के थे और इतनी जल्दी यूं चले जाना सभी के लिए काफी शॉकिंग था।