जबलपुर: रणवीर के साथ ‘जयेशभाई' में दिखेंगी शालिनी, इंजीनियरिंग से एक्टिंग का सफर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जबलपुर: रणवीर के साथ ‘जयेशभाई' में दिखेंगी शालिनी, इंजीनियरिंग से एक्टिंग का सफर

राजीव उपाध्याय/ ओपी नेमा, Jabalpur. शहर जबलपुर की बेटी शालिनी पांडे ने यश राज फिल्म्स से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जोरदार एंट्री की है। शालिनी पांडे हिंदी फिल्म जयेशभाई जोरदार से बिग स्क्रीन पर आ रही हैं। खास बात यह भी है कि फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह हैं। इसके पहले शालिनी साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी से चर्चा में आई थीं।



रंगमंच किया, फिर फिल्मों में एंट्री



शालिनी के पिता सीबी पांडे का कहना है कि वे जबलपुर में जीसीएफ से जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद से रिटायर हुए। शालिनी का हमेशा फिल्मों के प्रति रुझान रहा। उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही उसके कहने पर उसे विवेचना रंगमंच जॉइन करवा दिया था। वहां उसने एक्टिंग सीखी, नाटक किए। 



शालिनी



सीबी पांडे के मुताबिक, इसके बाद शालिनी ने सीरियल किए, फिर साउथ की फिल्में की। मैं उसके साथ हैदराबाद जाता था। साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी सुपरहिट हुई। उसके बाद उसने हिंदी फिल्म बम्फाड़ की, जो कोरोनाकाल में ओटीटी पर रिलीज हुई। बिग स्क्रीन पर जयेशभाई जोरदार उसकी पहली हिंदी फिल्म रिलीज हो रही है। जब उसे फिल्म मिली तो उसने कहा कि यश राज फिल्म में मौका मिलना एक सुखद अहसास है। किसी सपने की तरह है, जो सच हो गया। फिल्म में काम के दौरान रणवीर सिंह से भी शालिनी को बहुत प्रेरणा मिली। शालिनी की बहन पूजा पांडे का भी फिल्मों में रुझान है। जुलाई,अगस्त में उनकी फिल्म सिया रिलीज होगी। बेटियों की तरक्की से बहुत खुशी मिल रही है।



पूरा परिवार एक्साइटेड



शालिनी की बहन पूजा भी अपनी बहन की पहली हिंदी फिल्म के बिग स्क्रीन पर आने को लेकर उत्साहित हैं। पूजा का कहना है कि यश राज जैसे बड़े बैनर की फिल्म मिलना और रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करना बहुत बड़ी बात है। हमारा परिवार बहुत एक्साइटेड है।



शालिनी की मां माया पांडे कहती हैं कि बेटी की मेहनत रंग लाई। शालिनी की मां माया पांडे सतना के प्राइवेट कॉलेज में म्यूजिक टीचर थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी, क्योंकि उनके पति जबलपुर में सर्विस कर रहे थे।



Jayeshbhai Jordaar



शालिनी बहुत आगे जाएगी



विवेचना रंगमंच के डायरेक्टर अरुण पांडे का कहना है कि शालिनी में फिल्म इंडस्ट्री में जाने को लेकर बहुत उत्साह था, बल्कि उसकी जिद थी कि उसे फिल्मों में काम करना है।  उसकी इसी जिद का यह परिणाम है कि उसे टॉप बैनर की फिल्म में एंट्री मिली।



​​​​​​Jayeshbhai Jordaar

 


जबलपुर with 'Jayeshbhai Jordaar Ranveer Singh इंजीनियरिंग यश राज फिल्म्स Jabalpur engineering Bollywood Mumbai रणवीर सिंह शालिनी पांडे एक्टिंग Acting Hyderabad. साथ ‘जयेशभाई जोरदार Arun Pandey Yash Raj Films Shalini Pandey