ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering case) में पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन से पूछताछ होगी। ED ने जैकलीन को तीसरी बार इस मामले में तलब किया है।
ईडी के सवालों की लंबी लिस्ट
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी अधिकारी जैकलीन से अब तक दो बार पूछताछ कर चुके हैं। पूछताछ में जैकलीन फर्नांडिस ने बताया था कि वह खुद ठग सुकेश चंद्रशेखर का शिकार हुईं।बताया जा रहा है कि जैकलीन से घंटों पूछताछ चल सकती है। इसके लिए ईडी अधिकारियों ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। इसमें जैकलीन से सुकेश संग उनके रिश्ते, संपर्क में आने की कहानी और वसूली से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे।
सुकेश चंद्रशेखर के साथ नजदीकियां
चेन्नई के ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी नजदीकियों की फोटोग्राफ्स बाहर आने के बाद उन पर ईडी ने फिर से शिकंजा कसा है। जैकलीन से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि जैकलीन ने सुकेश के साथ कोई रिश्ता होने पर सफाई दी थी लेकिन उनकी नजदीकियों के फोटोग्राफ्स ने सारा काम बिगाड़ दिया।
10 करोड़ रुपए के गिफ्ट दिए थे
ईडी के अनुसार जैकलीन और सुकेश के बीच जनवरी में बातचीत शुरू हुई। दोनों की तब भी बात होती थी जब वह तिहाड़ जेल में बंद था।मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तकरीबन 7 हजार पन्नो की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है जिसमें जैकलीन समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। चार्जशीट में सामने आया कि सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के तोहफे दिए थे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube