/sootr/media/post_banners/733126ae16a8dc69100d75f5380a7501765d6a35b2d461087e105f49c1779838.jpeg)
MUMBAI.सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस की मश्किुलें कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस से पहले 12 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताठ होनी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इसे स्थगित कर दिया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी किया। इस समन के मुताबिक अब जैकलीन को आज यानी 14 सितंबर को पेश होने का आदेश दिए गए है।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)
मनी लॉण्ड्रिंग केस में एक के बाद एक खुलासा
मनी लॉण्ड्रिंग केस में कई खुलासे हुए है। ईओडब्ल्यू ने दावा किया है कि सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। हालांकि वो कभी उस घर में गई नहीं है। बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए सुकेश एडवांस दे चुका था। बता दें बहरीन में जैकलीन के माता-पिता रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट्स लिए थे। एक्ट्रेस ने उसने एक एस्पुएला नाम का घोड़ा भी दिया था। गुच्ची (Gucci) के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन (Louis Vuitton) के एक जोड़ी जूते, हीरे (Hero) की 2 जोड़ी बालियां और माणिक (Manik) का 1 ब्रेसलेट, 2 हेमीज (Hermes) ब्रेसलेट और 1 मिनी कूपर (Mini cooper) कार भी गिफ्ट की। ईडी ने कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था. इसके बावजूद वह उनके महंगे तोहफों को ले लिया करती थी।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)