कैलिफोर्निया. दुनियाभर में हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन जेम्स बॉन्ड की फिल्मों (James Bond Films) का इंतजार करते हैं। जेम्स बॉन्ड सीरीज की लास्ट फिल्म जेम्स बॉन्ड: नो टाइम टू डाई 30 सितंबर 2021 को आई थी। इसमें डेनियल क्रेग (Daniel Craig) बॉन्ड के रोल में थे। अब चर्चा है कि जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी नया बॉन्ड तलाश रही है। ये संभावना भी जताई जा रही है कि पहली बार कोई अश्वेत (Black) जेम्स बॉन्ड के रोल में हो सकता है। जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर्स बारबरा ब्रोकोली और माइकल विल्सन ने ये संकेत दिए हैं। हॉलीवुड एक्टर इदरिस एल्बा (49) पर विचार किया जा रहा है।
अब तक 6: सर शॉन कॉनरी, रोजर मूर, जॉर्ज लेजेन्बी, टिमोथी डॉल्टन, पियर्स ब्रॉस्नन और डेनियल क्रेग यानी 6 एक्टर ही जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए हैं। क्रेग 2006 से (कसीनो रॉयाल) से ही बॉन्ड का रोल निभा रहे हैं।
बहुत कठिन है बॉन्ड बनने की प्रोसेस: जेम्स बॉन्ड के रोल के लिए एक्टर को इंटेंस कास्टिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। इसमें कई महीने, साल भी लग जाते हैं। पूरी प्रक्रिया में कास्टिंग डिरेक्टर डेबी मैकविलियम्स समेत प्रोड्यूसर्स भी शामिल होते हैं। कई एक्टर्स का ऑडिशन होता है, जिसमें से 2-3 लोग चुने जाते हैं। इन सिलेक्ट एक्टर्स को भी स्क्रीन टेस्ट के साथ स्टंट असेसमेंट भी करना होता है। इसके बाद ही कमेटी, प्रोड्यूसर्स, स्टूडियो और डिरेक्टर्स फैसला लेते हैं कि बॉन्ड कौन होगा।
जेम्स बॉन्ड बनने की शर्तें: बॉन्ड बनने के लिए एक्टर से बाकायदा बॉन्ड साइन कराया जाता है। इसमें होता है कि जब तक वह बॉन्ड फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेगा, वह कोई और प्रोजेक्ट नहीं कर सकता। एक्टर को बॉडी, लुक, हेयरस्टाइल और वेट को वैसा ही रखना होता है, जैसा फिल्म के लिए सेट किया गया है। इसके लिए उन्हें फ्रेंचाइजी एक्सपर्ट्स की डाइट और वर्कआउट प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती है।
अब तक बॉन्ड की कितने फिल्में: जेम्स बॉन्ड का किरदार इयान फ्लेमिंग (Ian Flaming) ने गढ़ा था। 1962 में बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी, इसमें शॉन कॉनरी हीरो थे। तब से सीरीज की 27 फिल्में आ चुकी हैं।