भोपाल. मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (javed habib spit controversy) विवादों में फंस गए हैं। एक सेमिनार के दौरान वो एक महिला के बालों को काट रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाल सूखे हुए हैं, और बालों पर थूक दिया। फिर हबीब ने थूक की खूबियां बताते हुए कहा कि इसमें बहुत जान है। इसका एक वीडियो सामने (Javed habib video) आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर इसे थूक जिहाद (Stin jihad) बता रहे हैं।
हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने बाल काटते हुए महिला के बालों में थूका
@JH_JawedHabib pic.twitter.com/VZWvaFSnIg
— TheSootr (@TheSootr) January 6, 2022
बालों की केयरिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे स्थित एक होटल में बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसमें जावेद ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का ट्रेनिंग दे रहे थे। इस बीच वह कहते हैं कि बाल गंदे हैं, क्योंकि शैंपू नहीं किया है। इसके बाद वह महिला के बालों में कंघी करते हुए वर्कशॉप में शामिल अन्य महिला व पुरुषों से पूछते हैं कि यदि बालों में पानी की कमी है तो.. और इसके बाद वह महिला के बालों पर थूकते हुए दिख रहे हैं।
इंदौर में हबीब को थूक जेहादी बताया गया: बीजेपी इंदौर के शहर उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने हेयर डिजाइनर जावेद हबीब पर ओमिक्रॉन के दौर में थूक जेहाद फैलाने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा यदि ये पार्टी का सदस्य है तो इसे तत्काल हटाया जाए। मिश्रा के अनुसार ओमिक्रॉन के समय दुनिया भर के विशेषज्ञ मास्क लगाने की बात कह रहे हैं। वही जावेद हबीब जैसे लोग हेयर डिजाइनिंग के बहाने थूक जेहाद जैसा घृणित कार्य कर रहे हैं।
यूजर की कड़ी प्रतिक्रिया: BJP के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने कहा कि काफिर पर थूंकना उनके लिए शबाब का कार्य है। अगर आप उनके सैलून में जाते हैं तो दोष तो आपका है न! वहीं, सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका, वो पूजा गुप्ता बड़ौत (बागपत) की हैं। "उन्होंने मिसबिहेव किया, मैंने वो हेयर कट नहीं कराया, मैं गली के नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं।'