जया बच्चन को हुआ कोरोना, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग रुकी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
जया बच्चन को हुआ कोरोना, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग रुकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग तुरंत रोक दी गई है। हाल ही में इस फिल्म में अहम रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस शबाना आजमी को भी कोरोना हो गया था।



रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग रुकी: रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन के गैप में शबाना आजमी और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी वजह से करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग को रोकने का फैसला लिया है। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "फिल्म की शूटिंग 2 फरवरी से शुरू हुई थी और इस शेड्यूल को 14 फरवरी को खत्म करना था।



शबाना आजमी भी हुईं थी कोविड पॉजिटिव: 1 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन से निवेदन है कि वह अपना टेस्ट करा लें।


कोविड पॉजिटिव shooting postpone covid positive Film shooting जया बच्चन शबाना आजमी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी Corona आलिया भट्ट कोरोना रणवीर सिंह Rocky and Rani love story jaya bachchan
Advertisment