जॉनी डेप नहीं लेंगे एम्बर से मुआवजा, मानहानि केस में जीत मिलने पर मना रहे जश्न 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जॉनी डेप नहीं लेंगे एम्बर से मुआवजा, मानहानि केस में जीत मिलने पर मना रहे जश्न 

Mumbai. जॉनी डेप(Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड(Amber Herd) पर्सनल लाइफ(Johnny-Amber defamation case)  की वजह से हमेशा से चर्चा में रहते है।  हर्ड के खिलाफ चल रहे मानहानि केस पर अदालत(court) ने 1 जून (बुधवार) को फैसला सुनाया था। इस फैसले में जॉनी डेप की जीत हुई थी। जज ने एम्बर हर्ड 15 मिलियन डॉलर यानी 116 करोड़ रुपए का मुआवजा डेप को देने का आदेश दिया था। इस केस पर जीत हासिल करने के बाद डेप बेहद खुश है। 





डेप, एम्बर से नहीं लेंगे मुआवजा 





मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डेप की वकील ने कहा है कि अगर हर्ड कोर्ट के फैसले को और नहीं घसीटती हैं तो वे एम्बर से मुआवजा नहीं लेंगे। आगे उन्होंने बताया कि मानहानि का मुकदमा कभी भी पैसों के लिए था ही नहीं। ये केस हमेशा जॉनी की खोई हुई इज्जत (Johnny Reputation) के लिए था। अगर एम्बर हर्ड इस केस को और नहीं घसीटती हैं तो हो सकता है जॉनी मुआवजे की रकम ना लें।





जीत मिलने के बाद रोज जश्न मना रहे हैं डेप 





मानहानि केस पर जीत मिलने के बाद डेप हर दिन सेलिवेट कर रहे है। वे सेलिवेट करने के लिए यूके के बर्मिंघम(Birmingham) में वाराणसी (Varanasi) in नाम के इंडियन रेस्टोरेंट( Indian restaurant) गए थे। इसकी कुछ फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यहां पर उनके साथ उनके दोस्त भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेप के खाने का बिल 45 लाख रुपए से अधिक था। 





ये था मसला





एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा(domestic violence) का मामला दर्ज करावाया था। इसके बाद जॉनी डेप ने अम्बर हर्ड पर मानहानि केस(defamation case) दर्ज कराया। एम्बर हर्ड ने अपनी पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानिकारक दावे किए थे। इसकी सुनवाई कुछ समय से चल रही थी। हालांकि 1 जून बुधवार को इसका फैसला अदालत ने सुना दिया है। इसमें जॉनी डेप की जीत हुई है। अदालत का फैसला आने के बाद एम्बर हर्ड ने कहा कि जूरी के इस फैसले से मैं निराशा महसूस कर रही हूं और दुखी हूं। मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है। जबकि जॉनी डेप का कहना है कि जूरी के इस फैसले ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी है।



Mumbai Court Birmingham Hollywood Johnny Depp Amber Herd जॉनी डेप एम्बर हर्ड अदालत Varanasi Johnny-Amber defamation case